Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ी, महीने भर में 1 लाख 60 हजार 226 यूनिट बिकीं
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि पिछले साल दिसंबर 2019 में 1,24,375 इकाइयों के मुकाबले घरेलू बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई.
![Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ी, महीने भर में 1 लाख 60 हजार 226 यूनिट बिकीं Maruti Suzuki sales rose 20% in December, selling 1,60,226 units in a month Maruti Suzuki की बिक्री दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ी, महीने भर में 1 लाख 60 हजार 226 यूनिट बिकीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07132927/maruti-suzuki.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की दिसंबर में बिक्री 20.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,60,226 इकाई हो गई. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में 1,33,296 इकाइयां बेची थीं. इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि पिछले साल दिसंबर 2019 में 1,24,375 इकाइयों के मुकाबले घरेलू बिक्री 17.8 प्रतिशत बढ़कर 1,46,480 इकाई हो गई.
मिनी कारों और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री बढ़ी
कंपनी ने बताया कि मिनी कारों की बिक्री, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, उनकी बिक्री पिछले साल इसी महीने में 23,883 की तुलना में 4.4 प्रतिशत बढ़कर 24,927 इकाई हो गई है. इसी तरह, कॉम्पैक्ट स्विफ्ट वाहनों की बिक्री, जिनमें मॉडल स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं, उनकी बिक्री पिछले साल दिसंबर में 65,673 कारों की तुलना में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 77,641 इकाई हो गई.
मध्यम आकार की कारों की बिक्री घटी
हालांकि, मध्यम आकार की सेडान सियाज़ की बिक्री दिसंबर 2019 में 1,786 इकाइयों की तुलना में 28.9 प्रतिशत घटकर 1,270 इकाई रह गई. मारुति सुजुकी इंडिया के मुताबिक विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 25,701 इकाई हो गई, जो पिछले साल के महीने में 23,808 थी.
निर्यात प्रतिशत में भी हुई वृद्धि
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि दिसंबर में निर्यात 31.4 प्रतिशत से बढ़कर 9,938 इकाई पहुंच गया , जो पिछले साल इसी महीने में 7,561 इकाई था. गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (क्यू 3) में, ऑटो प्रमुख ने कुल बिक्री में 13.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 4,95,897 इकाई थी.
ये भी पढ़ें
इसलिए जरूरी है FASTAG का इस्तेमाल, सरकार ने बढ़ाई समयसीमा
ऑटोमेटिक एसयूवी लेने का है प्लान? जानिये किआ सेल्टोस और क्रेटा में कौन सी कार है बेहतर ?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)