Maruti Cars: इस समय देश में कार खरीदने वालों के बीच एसयूवी गाड़ियों का क्रेज जोर-शोर से देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि एसयूवी कारों की बिक्री जबरदस्त तरीके से हो रही है. बावजूद इसके मारुति सुजुकी की सेडान कार स्विफ्ट डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली दस कारों की लिस्ट में शामिल है, जबकि इसके अलावा हुंडई एक्सेंट, होंडा अमेज और टाटा इंडिगो जैसी अन्य सेडान कारें भी मौजूद हैं. लेकिन ग्राहकों के बीच स्विफ्ट डिजायन अपनी अलग जगह बना चुकी है. आगे हम इस कार के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं.
कीमत बजट में
मारुति की गाड़ियां ज्यातर ग्राहकों की पसंद की कारों में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण इन गाड़ियों की कीमत है. जोकि ज्यादातर लोगों के बजट में फिट हो जाती हैं. इसी तरह स्विफ्ट डिजायर एंट्री लेवल सेडान कार होने की वजह से सेडान कार खरीदने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल रहती है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, इस कार को अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 5.83 लाख रुपये से 9.58 लाख रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है.
बेहतर डिजायन
वर्तमान स्विफ्ट डिजायर और 2008 में लॉन्च हुए इसके पहले मॉडल की तुलना करें तो, दो बार अपडेट होने के बाद इसका वर्तमान मॉडल काफी ज्यादा आकर्षक लगता है. जो किसी भी सेडान कार खरीदने जा रहे ग्राहक को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहता है.
माइलेज
मारुति की कारों पर ग्राहकों पर भरोसा होने का एक और कारण इसका माइलेज भी है. पेट्रोल की कीमत को देखते हुए कार खरीदने वाला लगभग हर व्यक्ति माइलेज के बारे में जरूर सोचता है. जिसमें मारुति की गाड़ियां निराश नहीं होने देतीं. वहीं स्विफ्ट डिजायर की बात करें तो, पेट्रोल वेरिएंट पर 21 किमी/लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
अन्य विकल्प
मारुति स्विफ्ट डिजायर से मुकाबला करने वाले अन्य विकल्प की बात करें तो, इनमें होंडा अमेज, हुंडई औरा, हुंडई एक्सेंट और टाटा टिगोर जैसी कारें शामिल हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI