लॉकडाउन के बाद नए इंजन के साथ आ रही हैं मारुति सुजुकी की दो नई कारें, जानें फीचर्स
नई Swift और S-cross फेसलिफ्ट को इस साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है, दोनों कारों में नए इंजन मिल सकते हैं
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई स्विफ्ट (Swift) और S-cross फेसलिफ्ट को इस साल भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन की वजह इन दोनों कारों के लॉन्च होने में अभी समय लग सकता है.
नए इंजन के साथ आएगी स्विफ्ट
नई स्विफ्ट (Swift) में इस बार दमदार इंजन देखने को मिल सकता है. कंपनी इस कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल शामिल कर सकती है, यही इंजन कंपनी की डिजायर को पावर देता है. इंजन की बात करें तो इस इंजन में 90bhp की पावर देगा, इसके अलावा मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ यह इंजन 23.26 kmpl की माइलेज और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 kmpl की माइलेज देगा.
S-cross में मिलेगा नया इंजन
मारुति सुजुकी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में नई फेसलिस्ट को पेश किया था. कंपनी नई फेसलिफ्ट S-cross को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार में साथ BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.
साल 2019 ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर नहीं रहा, उम्मीद थी कि इस साल कुछ बिक्री के आंकड़े बेहतर होंगे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऑटो सेक्टर पर भी इसका काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है. इस मार्च महीने में मारुति सुजुकी में 47 फीसदी की कमी आई है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री का था. इसके अलावा मार्च 2020 की घरेलू बिक्री में 46.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि मार्च 2019 में कंपनी ने 1,47,613 यूनिट्स की बिक्री की थी.
यह भी पढ़ें