Vibrant Gujarat Summit: मारुति सुजुकी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है, जिसका नाम ईवीएक्स है. जिसे इसी फाइनेंशियल ईयर में लाया जायेगा. मारुति ने ऐलान किया है कि, वह अपने ईवीएक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पहली BEV लॉन्च करेगी.


ड्राइविंग रेंज, पावर पैक और इन्वेस्टमेंट 


eVX 60kWh बैटरी पैक और 550 किमी की संभावित रेंज के साथ आ सकती है. इसके अलावा मारुति सुजुकी ने इस समिट में अपने गुजरात प्लांट में एक नई प्रोडक्शन लाइन के लिए 3,200 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की भी घोषणा की है. साथ ही गुजरात में दूसरे प्लांट में इन्वेस्ट के लिए भी 35,000 करोड़ रुपये हैं. 


ईवीएक्स के प्रोडक्शन वेरिएंट का निर्माण गुजरात प्लांट में ही किया जाएगा. साथ ही इसे साल के ख़त्म होने से पहले इसे अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट करने के साथ-साथ, पेश कर दिया जाएगा. सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के ग्लोबल CEO, तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि, कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करेगी. साथ ही इसकी नई प्रोडक्शन यूनिट हर साल 2.5 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करेगी. इससे कंपनी की सालाना प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 1 मिलियन यूनिट हो जाएगी.


मारुति सुजुकी eVX की झलक पहली बार, भारत में जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट फॉर्म में देखने को मिली थी. जिसके अपडेटेड वर्जन को समिट में इस तथ्य के साथ पेश किया गया है कि, मारुति सुजुकी ईवी सेगमेंट में एक एसयूवी के साथ कदम रखेगी. साथ ही इसकी कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाने और ईवी सेगमेंट को एक्सपेंड करने के लिए ईवीएक्स को काफी ज्यादा लोकलाइज़्ड किया जाएगा. 


eVX को गुजरात के हंसलपुर प्लांट में तैयार किया जायेगा, जोकि दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी. हमें जल्द ही ईवीएक्स के बारे में और ज्यादा जानकारी मिलेगी. साथ ही यह भी पता चलेगा कि, इस फाइनेंशियल ईयर तक घरेलू बाजार में आने वाली सबसे महत्वपूर्ण कारों में से एक कौन सी होगी.


यह भी पढ़ें- EV Sale in 2023: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अच्छा रहा साल 2023, बिक्री में आया जबरदस्त उछाल!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI