Maruti Suzuki Off Road Car: भारत की शीर्ष कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है. कंपनी ने अपनी इस कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया था, जिसके तुरंत बाद से ही इसकी बुकिंग भी ओपन कर दी गयी थी. अब तक कंपनी को इस ऑफ रोड कार के लिए 23,500 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी हैं. हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों का एलान अभी तक नहीं किया. घरेलू बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी ऑफ रोड कारों से होता है.
मारुति जिम्नी शोकेस टाइम
मारुति सुजुकी अपनी ऑफ रोड एसयूवी कार 5 डोर जिम्नी को नेक्सा डीलरशिप पर शोकेस कर रही है. ये शोकेस अलग-अलग फेज में अलग-अलग शहरों में किया जाना है. जिसकी शुरुआत हो 26 मार्च से हो चुकी है और 7 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी. पहले फेज में कंपनी अपनी इस ऑफ रोड कार को 9 शहरों की 30 डीलरशिप पर पेश करेगी. जिनमें दिल्ली NCR, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, रायपुर, भुबनेश्वर और बेंगलुरु शामिल हैं. अभी कंपनी इस कार को केवल शोकेस कर रही है. इसकी टेस्ट ड्राइव बाद में शुरू की जाएगी.
दो वेरिएंट में होगी उपलब्ध
मारुति सुजुकी अपनी इस कार की बिक्री दो वेरिएंट (जेटा और अल्फा) में करेगी. कंपनी इसे ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच रख सकती है. वहीं मारुति की जिम्नी 5-डोर को इसके 3 डोर वाले वेरिएंट से ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसकी वजह इस वेरिएंट का का ज्यादा प्रैक्टिकल होना है.
इनसे होगा मुकबला
मारुति की इस ऑफ रोड कार अपने सेगमेंट में दो कारों से कड़ा मुकाबला होता है. जिसमें पहली महिंद्रा की थार है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये तक है और दूसरे नंबर पर फोर्स गुरखा ऑफ रोड कार है, जिसकी कीमत 14.74 लाख रुपये है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI