फेस्टिव सीजन से पहले कार बाजार में उछाल देखने को मिला है. हालांकि त्योहार इस महीने से शुरू हो रहे हैं लेकिन पिछले महीने से ही लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. सितंबर में मारुति सुजुकी ने बंपर सेल की है. कंपनी ने 1 लाख 48 हजार गाड़ियां बेची हैं. इसके साथ ही कई कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं मारुति की कौन-कौन सी कारों ने पिछले महीने जबरदस्त कमाई की है.


Maruti Suzuki Swift hatchback
Maruti की इस कार को ग्राहकों ने खूब पसंद किया और कमाई के मामले ये कार पहले नंबर पर रही. सितंबर में इस कार की 22, 643 यूनिट बेची गईं. इस पांच सीटर कार की कीमत 5.19 लाख से 8.02 लाख रुपये तक है. ये कार 6 कलर ऑप्शन और सात वेरिएंट बाजार में अवेलेबल हैं.


Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno की करीब 19,433 यूनिट सितंबर महीने में बिकीं. इस कार की कीमत 5.70 लाख से लेकर 9.03 लाख तक है. बलेनो 9 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में अवेलेबेल है.


Maruti Suzuki Alto
कंपनी ने सितंबर में 18,246 Maruti Suzuki Alto बेचीं. ऑल्टो की कीमत 2.95 लाख से शुरू होकर 4.41 लाख तक है.


Maruti Suzuki Wagon R
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर Maruti Suzuki Wagon R आती है. पिछले महीने इस कार की 17,581 यूनिट्स बिकीं. इस कार की शुरुआती कीमत 4.51 लाख से 6.00 लाख तक है. ये कार बाजार में 14 वेरिएंट में उपलब्ध है.


Maruti Suzuki Dzire
इसके बाद नंबर आता है Maruti Suzuki Dzire का. सितंबर में इस कार की 13, 988 यूनिट बेची गईं. Maruti की इस कार के बाजार में 5 वेरिएंट में अवेलेबल है. इसकी कीमत 5.89 लाख से शुरू होकर 8. 81 लाख तक है.


Hyundai दे रही डिस्काउंट
हुंडई अपनी कई कारों पर डिस्काउंट दे रही है. हुंडई की ग्रैंड i10 NIOS पेट्रोल और डीजल मॉडल पर सीधे 25 हजार के बेनिफिट मिल रहे हैं. इस कार पर 3 साल का रोड असिस्टेंस और 5 साल तक की वॉरंटी मिल रही है. वहीं हुंडई की Grand i10 BS6 पर 60 हजार तक का डिस्काउंट है, जिसमें 40 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का सरकारी कर्मचारियों को डिस्काउंट मिल रहा है.


ये भी पढ़ें


यह कार खरीदने पर कंपनी दे रही 1 लाख का कोरोना इंश्योरेंस, ऑफर इस तारीख तक है वैलिड

5 लाख की रेंज की टॉप 5 कारें, 2021 में मार्केट में आयेंगी ये लो बजट कार

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI