देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की छोटी कार ऑल्टो ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है कंपनी ने अपने बयान में यह बताया है कि ऑल्टो की बिक्री 38 लाख यूनिट्स के आर हो गई है और इसी के साथ 38 लाख यूनिट्स की बिक्री करने वाला यह भारत का पहला मॉडल भी बन चुका है.


इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो के पास 54 फीसदी वो ग्राहक हैं जो पहली बार कार खरीदते हैं. क्योंकि यह कार अपने अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, ज्यादा माइलेज, सेफ्टी फीचर्स समेत कई खास फैक्टर्स के कारण एंट्री लेवल सेगमेंट में ग्राहकों को लुभा रही है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने इसी साल ऑल्टो 800 को BS6 स्टैंडर्ड इंजन के साथ पेश किया.


मारुति सुजुकी के मुताबिक ऑल्टो लगातार पिछले 15 सालों से भारत में बेस्ट सेलिंग कार है. कंपनी ने साल 2000 में ऑल्टो को पेश किया है की थी. आंकड़ों के मुताबिक साल 2008 तक 10 लाख ऑल्टो बिक चुकी थीं. वही साल 2010 में मारुति ने Alto K10 पेश की और 2012 में कंपनी ने ऑल्टो की 20 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया.


जानकारी के लिए बता दे कि मारुति सुजुकी ने इस साल अप्रैल में Alto 800 का नया मॉडल लॉन्च किया था, और इसमें BS6 कंप्लायंट वाला 800 cc का इंजन लगा है. और यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है. कार की परफॉरमेंस बेहतर है. सिटी और हाइवे के लिहाज से Alto एक अच्छी एंट्री लेवल कार साबित होती है.


ऑल्टो में ड्राइवर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. कीमत की बात करें तो ऑल्टो 800 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख से 4.09 लाख रुपये के बीच है, जबकि Alto K10 की कीमत 3.61 लाख से 4.40 लाख रुपये के बीच है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI