Maruti Suzuki December Sales Report: भारतीय बाजार में सबसे टॉप पायदान पर काबिज ऑटोमेकर, मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2023 में 1,37,551 गाड़ियों की बिक्री की. जो पिछले साल के इसी समय बिक्री की गयी 1,39,347 यूनिट्स की तुलना में 1.2 प्रतिशत कम रही. वहीं घरेलू बाजार में पिछले महीने बिके पैसंजर व्हीकल की बात करें तो, कंपनी ने 1,04,778 यूनिट्स की बिक्री की. जबकि दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 1,12,010 यूनिट्स की बिक्री का था. यानि पिछले महीने इसमें 6.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.


हालांकि, 2023 के आखिरी महीने में बिक्री में हुई गिरावट के बावजूद, कंपनी ने पहली बार वित्त वर्ष 2023 में दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें 2,69,046 यूनिट्स का हाइएस्ट एक्सपोर्ट भी शामिल है. हालांकि, मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की मांग में थोड़ी कमी देखी गई है. लेकिन एसयूवी सेगमेंट जिसमें कंपनी ने नया नया कदम रखा है, ने बाकी सेगमेंट में हुई गिरावट की भरपाई कर दी.


इसके अलावा एक्सपोर्ट में भी 4.99 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 1,94,614 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि पिछले महीने 2,04,327 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गयी.


मिनी/कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बात करें, जिसमें मारुति की ऑल्टो, बलेनो, डिजायर और वैगन-आर कारें शामिल हैं. इसमें कंपनी ने दिसंबर 2023 में 48,298 यूनिट्स कारों की बिक्री की, जो दिसंबर 2022 में बिके 67,267 यूनिट्स की तुलना में काफी कम रही. वहीं अगर सेडान सेगमेंट की बात करें तो, कंपनी के पास एक अकेली सियाज़ मजूद है. जिसकी 489 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि पिछले साल इसी समय 1,154 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


मारुति सुजुकी के एसयूवी सेगमेंट की बात करें तो, मारुति सुजुकी ने 2023 में दो नई एसयूवी, फ्रोंक्स और जिम्नी लॉन्च की थी. इसके अलावा एक इनविक्टो एमपीवी भी लॉन्च की थी. दिसंबर में इनकी बिक्री की बात करें तो, कंपनी ने घरेलू बाजार में 45,957 यूनिट्स एसयूवी/एमपीवी की बिक्री की, जो दिसंबर 2022 में बिक्री की गयी 33,008 यूनिट्स की तुलना में 32.79 प्रतिशत ज्यादा रही.


यह भी पढ़ें :- नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 25 हजार रुपये में कर सकते हैं बुकिंग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI