मारुति सुजुकी ने की बंपर बिक्री, कमाई के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड, जानें दूसरी कंपनियों की सेल
अक्टूबर महीने में मारुती सुजुकी ने जबरदस्त कमाई की है. कंपनी ने पिछले महीने में 1,82,448 यूनिट्स बेची हैं.
![मारुति सुजुकी ने की बंपर बिक्री, कमाई के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड, जानें दूसरी कंपनियों की सेल Maruti Suzuki sold record cars in this festive season this record in terms of earnings मारुति सुजुकी ने की बंपर बिक्री, कमाई के मामले में बनाया ये रिकॉर्ड, जानें दूसरी कंपनियों की सेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/22132019/Top-5-cars-2020.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस फेस्टिव सीजन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस सीजन कंपनी ने कारों की जमकर सेल की है. अक्टूबर महीने में मारुति ने कुल 1,82,448 यूनिट्स बेची हैं, जो अभी तक कंपनी के लिए एक महीने में सबसे ज्यादा बिक्री है. इसमें से 1,66,825 यूनिट्स डॉमेस्टिक मार्केट में और 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे मार्केट में बेचा है.
सबसे ज्यादा बिके ये मॉडल्स इस रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में मारुति Wagon R, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire जैसे मॉडल्स ने जबरदस्त कमाई की है. इन्हीं की वजह कंपनी ने एक महीने में रिकॉर्ड कारें बेची हैं.
जल्द SUV लेकर आएगी मारुति वहीं देश में तेजी से बढ़ रही एसयूवी कारों की मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी कई नई एसयूवी कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी इन कारों को अलग-अलग कीमत में लॉन्च करेगी. एक रिपोर्ट की मानें तो मारुति सुज़ुकी इसकी शुरुआत मिड-2021 से करेगी और 2023 तक हर छह महीने में एक नई SUV मार्केट में लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि कंपनी अपनी पांच नई SUV बाजार में उतारेगी.
इन कंपनियों की इतनी सेल किया मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा होंडा कार्स की बिक्री में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इस साल नवरात्रि पर मारुति की बिक्री 27 प्रतिशत बढ़ी, जिसके बाद 96,700 यूनिट पर पहुंच गई. बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘हमारी बिक्री नवरात्रि पर 96,700 यूनिट रही है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है.’’ जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल इस अवधि में मारुति की बिक्री 76,000 वाहन रही थी.
ये भी पढ़ें
त्योहारी सीजन में कार कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, जानें किस कंपनी ने कितना कमाया है मुनाफा एक्सीडेंट के वक्त ऐसे आपकी जान बचाते हैं कार में लगे एयर बैग्स, जानें कैसे करते हैं कामट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)