Maruti Suzuki S-Presso का CNG वर्जन जल्द होने जा रहा है लॉन्च, जानें खास बातें
इस बार ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी का पूरा फोकस ग्रीन मोबिलिटी पर होगा. इसके अलावा कंपनी S-Presso का CNG वर्जन भी ला रही है.
नई दिल्ली: Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी कार S-Presso को भारत में लॉन्च किया था और लॉन्च होते ही ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया. लगातार इस कार की बिक्री बढ़ रही है. हाल ही में कंपनी ने इसे लैटिन अमेरिका, साउथ अफ्रीका और एशियाई देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है.
जो लोग S-Presso में CNG वर्जन का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह खबर काफी अच्छी है. अब कंपनी S-Presso का CNG वेरियंट लाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में इसे लॉन्च करेगी और उसी समय इसकी कीमत का भी खुलासा होगा.
Maruti S-Presso में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलेगी. इंजन की बात करें तो यह अपने मौजूदा BS6-कम्प्लायंट K10B 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी. CNG किट के साथ आने के बाद इसका इंजन 59.14PS का की पावर देगा, जबकि पेट्रोल मोड में यही इंजन 67.98PS की पावर देता है.
फीचर की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयर बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, साइड बॉडी क्लैडिंग और पावर स्टीयरिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, और एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इस समय मौजूदा पेट्रोल S-Presso की कीमत 3.70 लाख रुपये से लेकर 4.99 लाख रुपये तक है. मैन्युअल गियर बॉक्स के अलावा इसमें AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
ऑटो एक्सपो में लॉन्च होंगी ये कारें
फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी Futuro-e इलेक्ट्रिक, नई इग्निस और विटारा ब्रेजा जैसे नए मॉडल्स को लॉन्च करेगी. इतना ही नहीं इस बार ऑटो एक्सपो में कंपनी का पूरा फोकस ग्रीन मोबिलिटी पर होगा. इसके अलावा कंपनी कई नए कांसेप्ट मॉडल्स भी ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी.