Maruti Suzuki Invicto Launching: मारुति सुजुकी ने अपनी नई एमपीवी कार इन्विक्टो की बुकिंग शुरू कर दी और जिसका बुकिंग अमांउट 25,000 रुपये रखा गया है. ग्राहक इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट या नेक्सा डीलरशिप पर जा सकते हैं. ये एमपीवी कार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रीबैज वर्जन है, जिसकी कीमत का खुलासा 5 जुलाई को हो सकता है. उम्मीद की जा रही है ये मारुति का पहला मॉडल होगा, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से ऊपर होगी.  


मारुति सुजुकी इन्विक्टो एक्सटीरियर और इंटीरियर


ये टोयोटा हाइक्रॉस से अलग होगा, मारुति ने इसमें एक डिफरेंट ग्रिल, दो क्रोम स्लैट्स (जिसमे एक हेडलाइट्स तक जाती है), एक रीडिजाइन्ड बंपर, नए हेडलाइट्स और टेल लाइट्स इंसर्ट्स के साथ-साथ अलॉय व्हील पर अलग तरह का डिजाइन मौजूद है.


वहीं इसके केबिन की बात करें तो, इसकी अपहोल्स्ट्री में भी हल्का बदलाव देखने को मिलता है. साथ ही इसकी कीमत का ध्यान रखते हुए ही फीचर्स की लिस्ट में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. जबकि मारुति सुजुकी की इस कार में एडीएएस फीचर्स नदारद हो सकता है.


मारुति सुजुकी इन्विक्टो इंजन


इस एमपीवी के हायर एंड ट्रिम्स में 183hp की पावर देने वाला 2.0l स्ट्रांग हाइब्रिड पावर पावरट्रेन के साथ पेश किआ जा सकता है. जिसे टोयोटा हाईक्रॉस वाले ईसीवीटी के साथ जोड़ा गया है. जबकि इसके एंट्री लेवल ट्रिम को 173hp की पावर वाले 2.0l पेट्रोल इंजन को सीवीटी के साथ पेश किया जा सकता है. जिसकी वजह से ये मारुति सुजुकी की अकेली कार बन जाएगी, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा.


इनसे होगा मुकाबला


मारुति सुजुकी की ये कार प्रीमियम सेगमेंट में शामिल होगी. जिसके चलते इसका मुकाबला सबसे पहले टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस से ही होगा. इसके बाद इसका मुकाबला किआ कार्निवाल से होगा, जबकि कीमत के मामले में ये इन्विक्टो से थोड़ा महंगी है.


यह भी पढ़ें- Honda Elevate: इन 7 खूबियों को जानने के बाद, आप भी होंडा एलिवेट खरीदने के लिए पैसे इकठ्ठा करना शुरू कर देंगे!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI