Maruti Suzuki Investment in AI Labs: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड स्टार्ट-अप में इनवेस्ट किया है. इस नए स्टार्ट-अप का नाम Amlgo लैब्स प्राइवेट लिमिटेड है. मारुति सुजुकी ने टेक्नोलॉजी फर्म में 1.99 करोड़ का इनवेस्टमेंट किया है. करीब 2 करोड़ के निवेश से कंपनी डेटा एनालिसिस, क्लाउड इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में काम करेगी.


टेक्नोलॉजी फर्म में निवेश का उद्देश्य


कार निर्माता कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अमलगो लैब्स के 6.44 फीसदी इक्विटी स्टेक की खरीदारी की है. ये इनवेस्टमेंट मारुति सुजुकी इनोवेशन फंड के जरिए किया गया है. कंपनी के इस निवेश का उद्देश्य स्ट्रेटजिक इनवेस्टमेंट के जरिए स्टार्ट-अप को बढ़ाना है, जिससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर इनोवेशन किया जा सके.


स्टार्ट-अप इंडिया के तहत कर रहे इनोवेशन


मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी टेकुची (Hisashi Takeuchi) ने इस निवेश को लेकर बताया कि मारुति सुजुकी इनोवेशन प्रोग्राम के तहत हम साल 2019 से स्टार्ट-अप पर काम कर रहे हैं. सरकार के स्टार्ट-अप इंडिया कैम्पेन से जुड़कर, हमने इस तरफ काफी ध्यान दिया है और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सॉल्यूशन्स की तरफ ध्यान देने के लिए इनोवेशन को बढ़ावा दिया है. हमारी ये अमलगो लैब्स में की गई इनवेस्टमेंट से एडवांस एनालिस्ट और मशीन लर्निंग का प्रयोग करके नए मॉडल्स की क्वालिटी को और बेहतर बनाया जा सकेगा.


Sociograph में किया था निवेश


कार निर्माता कंपनी ने जून 2022 में सोशियोग्राफ सॉल्यूशन्स में भी बड़ा निवेश किया था. अब कंपनी अमलगो लैब्स में निवेश कर रही है. यह कंपनी भारत में गुरुग्राम और बेंगलुरु में काम कर रही है. वहीं अमेरिका में भी कंपनी की एक लैब मौजूद है. साल 2017 से इन लैब्स में काम चल रहा है और इन लैब्स से एनालिटिक बेस्ड सॉल्यूशन ऑर्गेनाइजेशन को मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Harley LiveWire S2 Mulholland EV: हार्ले की नई इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में मिलेगी 195 किलोमीटर की रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI