नई दिल्ली: ऑटो इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के लिए कार कंपनियां पूरा जोर लगा रही हैं. बिक्री में बढ़ोतरी के लिए कंपनियां नई-नई स्कीम पेश कर रही हैं. इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी एक खास सर्विस लेकर आई है. मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नाम से लॉन्च की गई इस सर्विस के तहत ग्राहक कंपनी की कार को लीज पर ले सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने जापान की कंपनी Orix के साथ पार्टनरशिप की है.


क्या है ये सर्विस?


मारुति सुजुकी की इस नई सर्विस के तहत ग्राहक कंपनी की नई कार को लीज पर ले सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने 24 महीने, 36 महीने और 48 महीने तक के लीज ऑप्शन तय किए हैं. वहीं अगर लीज की अवधि खत्म होने पर ग्राहक इसे आगे बढ़ा सकते हैं, बस इसके लिए ग्राहकों को टेन्योर खत्म होने से 30 दिन पहले लिखित में रिक्वेस्ट भेजनी पड़ेगी. लीज के दौरान ग्राहकों को हर महीने फिक्स मंथली चार्ज देना होगा. इसमें कार का मेनटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल हैं. वहीं कार लीज पर लेने के लिए आपको कोई डाउनपेमेंट नहीं देना पड़ेगा.


लीज पर ऐसे ले सकते हैं कार


मारुति सुजुकी की कार को लीज पर लेने के लिए कार का वेरिएंट और लीज टेन्योर सलेक्ट करके चुनकर जरूरी फॉर्म भरना होगा. अगर आपका ऐप्लिकेशन अप्रूव हो जाता है तो बुकिंग के महज 15 दिन के अंदर कार आपके पास होगी. कार की डिलिवरी के बाद ग्राहक मेनटेनेंस, सर्विस और इंश्योरेंस समेत दूसरी सर्विस के लिए क्लेम कर सकते हैं.


क्या लीज टेन्योर से पहले वापस कर सकेंगे कार?


इस सर्विस में हर लोन टेन्योर के साथ लॉक-इन पीरियड यानी तय समय है. 24-महीने के लिए 12 महीने, 36-महीने के लिए 18 महीने और 48-महीने के लिए 24 महीने का लॉक-इन पीरियड रखा गया है. अगर कोई ग्राहक लॉक-इन पीरियड खत्म होने से पहले कार वापस करना चाहता है, तो उसे बाकी बचे महीनों और उसके साथ तीन महीने का एक्सट्रा पेमेंट करना होगा. इसके अलावा अगर ग्राहक लॉक-इन पीरियड के बाद कार वापस करते हैं, तो आपको 1-3 महीने के बीच का भुगतान करना पड़ेगा.


लीज पर ले सकते हैं ये कार


मारुति सुजुकी सब्सक्राइब स्कीम के तहत स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, ब्रेजा, सियाज, XL6 और अर्टिगा लीज पर ले सकते हैं. ये सभी कारें ग्राहकों को नई मिलेंगी. फिलहाल कंपनी ये सर्विस बेंगलुरु और गुरुग्राम में ही दे रही है.


ये भी पढ़ें


महिंद्रा इस साल लॉन्च करेगी छोटी इलेक्ट्रिक कार Atom, इन खूबियों से होगी लैस

इसी महीने लॉन्च होगी नई होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना से होगा मुकाबला

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI