2024 Maruti Suzuki Swift: नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने मई में ही मार्केट में लॉन्च हुई और लॉन्च होने के साथ ही इस कार को लेकर लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. इस कार को लॉन्च हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. वहीं इस कार ने बिक्री के मामले में अपनी ही ब्रांड की गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने 9 मई को भारतीय बाजार में कदम रखा था और इस एक महीने में कार के लिए 40 हजार बुकिंग्स हुई हैं.
पहले महीने ही 40,000 गाड़ियों की सेल
मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जिक्यूटिव एडिटर पार्थो बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस नए मॉडल की लॉन्चिंग से हुए डेवलेपमेंट के बारे में बताया. मारुति सुजुकी ने मई महीने में स्विफ्ट की 19,393 यूनिट्स की होलसेल की है. इसी के साथ ही स्विफ्ट, मारुति सुजुकी की मई महीने की बेस्ट सेलिंग मॉडल के रूप में सामने आई. सेल के मामले में इस कार ने डिजायर और वैगनआर को भी पीछे छोड़ दिया है.
CNG वेरिएंट के आने से और बढ़ेगी सेल
पार्थो बनर्जी ने स्विफ्ट 2024 की सफलता को लेकर कहा कि न्यू जेनेरेशन स्विफ्ट के पेट्रोल वर्जन से 40 हजार बुकिंग्स मिलना इस मॉडल के लिए एक बेहतर रेस्पॉन्स है. मारुति सुजुकी की गाड़ियों की सेल और भी बढ़ेगी, जब कुछ ही महीनों में CNG वेरिएंट्स को मार्केट में उतारा जाएगा.
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि नई स्विफ्ट का मैनुअल वेरिएंट का काफी पॉपुलर हो रहा है. मैनुअल वेरिएंट के लिए ही 83 फीसदी से ज्यादा बुकिंग्स हुई हैं. वहीं इसके AMT वेरिएंट्स के लिए 17 फीसदी बुकिंग की गई है. कंपनी ने ये भी बताया कि नई स्विफ्ट के मिड-स्पेक VXI वेरिएंट के लिए करीब 50 फीसदी बुकिंग हुई.
बजट-फ्रेंडली है नई स्विफ्ट
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू है. वहीं इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 9.64 लाख रुपये तक जाती है. अलग-अलग क्षेत्र के मुताबिक इस कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है. मारुति सुजुकी ने हाल ही अपने सभी कारों के AMT वेरिएंट्स मॉडल की सेल को बढ़ाने के लिए इन मॉडल्स पर पांच हजार रुपये की कटौती की है.
ये भी पढ़ें
देखिए Toyota Urban Cruiser Taisor का रिव्यू, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से है भरपूर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI