Maruti Suzuki Swift 2024: मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 जल्दी ही भारतीय बाजार में कदम रखने वाली है. मारुति सुजुकी के न्यू जेनेरेशन मॉडल का पहला लुक सामने आ गया है. स्विफ्ट 2024 को लेकर लोगों में काफी क्रेज है. मारुति सुजुकी की स्विफ्ट देश में काफी पॉपुलर ब्रांड बन चुकी है. कार के नए मॉडल में कोई रेडिकल चेंज नहीं किया गया है. मारुति सुजुकी का भारत में लॉन्च होने वाला ये मॉडल ग्लोबल स्विफ्ट की तरह ही है, केवल इसके कुछ फीचर्स को ही बदला गया है.


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 का डिजाइन


मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 का डिजाइन एक इवोल्यूशन की तरह है. कंपनी ने इसे प्रीमियम लुक दिया है. मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट के आकार में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि स्विफ्ट की इसी शेप के डिजाइन ने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इसकी लाइन्स को थोड़ा ज्यादा कर्व दिया गया है. वहीं कंपनी ने लोगो के साथ ही हेडलैम्प्स के साइज को बढ़ा दिया है. स्विफ्ट 2024 में नए अलॉय के साथ ही डुअल टोन कलर्स भी कंपनी दे रही है. स्विफ्ट के नए जेनेरेशन मॉडल में नए अलॉय व्हील्स भी लगाए जाएंगे.




स्विफ्ट 2024 के इंटीरियर की बात करें, तो कंपनी ने नए जेनेरेशन मॉडल में बड़ें बदलाव किए हैं. लेकिन, कंपनी ने इस कार में भी फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग का इस्तेमाल किया है, जो कि स्विफ्ट की पहचान भी है. गाड़ी में नया स्टीयरिंग कंट्रोल लगाया गया है. साथ ही नए इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का भी प्रयोग किया गया है. कंपनी ने सेंटर कंसोल को पूरी तरह बदल दिया है. सेंटर कंसोल में AC वेंट्स और नए टौगल स्विच के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा है.


स्विफ्ट 2024 के फीचर्स


स्विफ्ट 2024 में Arkamys का ऑडियो सिस्टम लगा है. गाड़ी में रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है. गाड़ी के रियर सीट स्पेस को कंपनी ने इंप्रूव किया है. इस कार में नया 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 82 bhp की पावर मिल सकती है. वहीं ये कार 25.2 kmpl का माइलेज दे सकती है. कंपनी ने इस मॉडल में एफिशियंसी को बढ़ाने के साथ ही इसके प्रीमियम लुक पर भी फोकस किया है.


ये भी पढ़ें


Car Maintenance Tips and Tricks: कार का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो लग जाएगी जंग, चुकानी होगी भारी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI