2024 Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी ने मई 2024 में अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया है. यह कार देश में काफी पसंद की जा रही है. जानकारी के अनुसार लॉन्च के बाद अब तक इस कार की लगभग 35 हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. वहीं अब इस नई कार पर वेटिंग पीरियड चल रहा है.


कितना है वेटिंग पीरियड


जानकारी के अनुसार नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को अगर आज बुक किया जाए तो इस कार की डिलीवरी करीब 21 दिनों बाद मिलेगी. हालांकि यह वेटिंग पीरियड अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकता है. मारुति सुजुकी ने इस कार को एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई (ओ) जैसे तीन वेरिएंट्स में उतारा है. 6.49 9.60


क्या है खासियत


मारुति सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस कार के फ्रंट और रियर में नया डिजाइन का बंपर मौजूद है. साथ ही इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल भी दिए गए हैं. कार में 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं.


दमदार इंजन


नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर वाला जेड सीरीज पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 82 पीएस की मैक्स पावर के साथ 112 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के अनुसार यह कार 25 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है.


आधुनिक फीचर्स से है लैस


इस नई जनरेशन कार में 9-इंच के इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्ट दिया हुआ है. साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस चार्जर जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं जो इसे सभी गाड़ियों से अलग बनाते हैं.


वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और टीसीएस यानी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया हुआ है.


क्या है कीमत


मारुति सुजुकी ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये रखी है. वहीं टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये तक जाती है. यह कार मार्केट में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.


यह भी पढ़ें: Electric Vs Hybrid Cars: इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कार में किसे खरीदना है बेस्ट, यहां जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI