सबसे ज्यादा बिकी Maruti की यह कार, 19 हजार से ज्यादा ने खरीदी, कीमत 6 लाख से कम
बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में से 7 अकेले मारुति सुजुकी की रहीं. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मारुति ही है. देखें टॉप 5 गाड़ियों की लिस्ट
![सबसे ज्यादा बिकी Maruti की यह कार, 19 हजार से ज्यादा ने खरीदी, कीमत 6 लाख से कम Maruti suzuki swift best selling car in February 2022 see top 5 list सबसे ज्यादा बिकी Maruti की यह कार, 19 हजार से ज्यादा ने खरीदी, कीमत 6 लाख से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/f8d3a412c579a44add3f4f762f669665_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लिए बीता महीना शानदार रहा है. कंपनी ने फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में कुल 137,607 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि 24,021 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. टॉप 10 लिस्ट में 7 गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. यहां हम आपको देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं.
फरवरी में सबसे ज्यादा बिकी यह कार
बीते महीने मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इसकी कुल 19,202 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह बीते साल फरवरी के मुकाबले 5.24 फीसदी कम है. फरवरी 2021 में इसकी 20,264 यूनिट्स बिक गई थीं. मारुति की इस पॉपुलर हैचबैक की कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.76 लाख रुपये तक जाती है.
Maruti Dzire ने भी किया कमाल
मारुति डिजायर पिछले महीने बेची गई 17,438 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही है. इसने 46.52 प्रतिशत की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी ने फरवरी 2021 में 11,901 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसी तरह मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) तीसरे पायदान पर रही है. मारुति ने फरवरी में वैगनआर की 18,728 यूनिट्स बेचीं, जिसमें 21.67% की गिरावट दर्ज की गई.
Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
लिस्ट में चौथे स्थान पर मारुति बलेनो (Maruti Baleno) और पांचवें पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) रही है. मारुति बलेनो ने फरवरी 2022 की बिक्री में 37.36 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 20,070 यूनिट्स के मुकाबले बलेनो की 12,570 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि Tata Nexon देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, जिसकी कुल 12,259 यूनिट्स बिकीं.
यह भी पढ़ें: Maruti की किसी और गाड़ी में नहीं Baleno जैसे ये 5 फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी सब जबर्दस्त
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)