देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा कि 16 साल पहले घरेलू बाजार में उतारी गई उसकी प्रीमियम हैचबैक कार Swift ने 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कार ने 25 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. ये इस बात का सबूत है कि मारुति की इस कार ने ग्राहकों का भरोसा जीता है. Swift कार 2005 में पेश की गई थी और इसके साथ इसने देश में एक नए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी.


'2020-21 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी'
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के सीनियर एग्क्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "2005 में बाजार में उतारे जाने के साथ स्विफ्ट ने भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी. आज इसके लाखों चाहने वाले हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट ने अपने शानदार लुक और ताकतवर प्रदर्शन के साथ एक गौरवशाली विरासत का निर्माण किया है."


35 साल के कम उम्र के हैं 52 फीसदी ग्राहक
उन्होंने कहा, "यह सफलता ब्रांड स्विफ्ट के लिए ग्राहकों और आलोचकों के प्यार का प्रमाण है. 35 साल से कम उम्र के 52 प्रतिशत से अधिक ग्राहकों के साथ स्विफ्ट को अपने परिपक्व होते युवा ग्राहकों की बदलती आकांक्षाओं के अनुरूप लगातार नया रूप दिया जाता रहा है.


अगस्त में इतनी हुई बिक्री
अगर बिक्री की बात करें तो अगस्त-2021 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कुल 12,483 यूनिट्स की बिक्री हुई. स्विफ्ट को भारत में 4.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं तब से ही इस कार की सेल में लगातार इजाफा होता नजर आ रहा है. 


ये भी पढ़ें


Car Buying Tips: अगर खरीदने जा रहे हैं सनरूफ वाली कार तो पहले पढ़ लें ये खबर


Tata Punch में मिलेगा Harrier वाला ये खास फीचर, पांच लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI