सस्ती या महंगी, पाकिस्तान में कितनी है Maruti Suzuki Swift की कीमत? जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki Swift Price in Pakistan: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बजट-फ्रेंडली कार है. लेकिन, हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इस कार की कीमत काफी ज्यादा है.
Maruti Suzuki Swift Price: मारुति सुजुकी की गाड़ियों की सेल भारतीय बाजार में काफी ज्यादा है. मारुति की गाड़ियां आम आदमी के बजट में भी आती हैं और लोगों को उसमें कई तरह के फीचर्स भी मिल जाते हैं. वहीं भारत के मुकाबले पाकिस्तान में मारुति सुजुकी के स्विफ्ट वेरिएंट की कीमत काफी ज्यादा है. भारत और पाकिस्तान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत में जमीन-आसमान का फर्क देखा जा सकता है. हालांकि, पाकिस्तान में मारुति की गाड़ियों की कीमत में हाल ही में कटौती हुई है. कटौती के बाद भी मारुति की कार की कीमत 45 लाख रुपये के करीब है.
पाकिस्तान में मारुति स्विफ्ट की कीमत
पाकिस्तान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कई वेरिएंट मार्केट में हैं. हम यहां उन वेरिएंट की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत में मारुति ने हाल ही में कटौती की है. पाकिस्तानी वेबसाइट pakwheels.com के मुताबिक, GL M/T वेरिएंट की कीमत 43,36,000 रुपये है. इस कार की कीमत पहले 85 हजार रुपये ज्यादा थी.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के GL CVT की कीमत 45,60,000 रुपये हो गई है. इस कार की कीमत में कंपनी ने 1,59,000 रुपये की कटौती की है. वहीं मारुति ने अपनी एक वेरिएंट की कीमत में तो 7,10,000 रुपये कम किए हैं. मारुति ने जिस वेरिएंट के दाम में कटौती की है, वो है GLX CVT. मारुति सुजुकी स्विफ्ट के GLX CVT वेरिएंट की कीमत अब 47,19,000 रुपये हो गई है.
भारत में मारुति की कीमत
भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कई वेरिएंट मार्केट में हैं. देश में स्विफ्ट की कीमत 6.24 लाख रुपये से शुरू है और स्विफ्ट के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत भारत में 9.14 लाख रुपये तक है. एक तरफ पाकिस्तान में जहां स्विफ्ट की कीमत 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच है. वहीं भारत में 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच में स्विफ्ट आ जाती है. हालांकि दोनों देशों में स्विफ्ट के वेरिएंट में अंतर देखने को मिल सकता है.
भारत में एंट्री लेगी न्यू जेनेरेशन स्विफ्ट
इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 जल्दी ही लॉन्च होने वाली है. स्विफ्ट, मारुति सुजुकी के पॉपुलर ब्रांड में से एक है. नई स्विफ्ट का डिजाइन भी सामने आ गया है. मारुति की इस न्यू जेनेरेशन मॉडल का डिजाइन एक इवोल्यूशन है. कंपनी ने नई स्विफ्ट के आकार में कोई खास बदलाव नहीं किया है, क्योंकि स्विफ्ट ने मार्केट में इसी से अपनी पहचान कायम की है. लेकिन, कंपनी ने गाड़ी के इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं.
स्विफ्ट 2024 के फीचर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 में रियर सीट स्पेस बढ़ाने की तरफ ध्यान दिया गया है. इस कार में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है, जिससे 82 bhp की पावर मिलेगी. स्विफ्ट का ये नया मॉडल 25.2 kmpl का माइलेज दे सकता है. कंपनी ने इस कार की एफिशियंसी बढ़ाने के साथ ही इसके लुक पर भी फोकस किया है. कंपनी स्विफ्ट 2024 को प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें