Maruti Suzuki Swift: लोगों पर चढ़ा इस 5-सीटर कार का खुमार, 30 लाख यूनिट्स की हुई सेल
Maruti Suzuki Swift Sales Report: मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. इस कार को देश में 19 साल हो गए हैं और इन 19 सालों में स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Maruti Suzuki Swift Sales: मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक है. ये एक 5-सीटर कार है. मारुति सुजुकी की इस कार को लोग काफी पसंद करते हैं. कार निर्माता कंपनी ने हाल ही में इस एसयूवी की चौथी जेनरेशन मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 19 सालों से भारतीय बाजार में है और आज भी लोगों की पसंद बनी हुई है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिकीं 30 लाख यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है. साल 2005 से ये कार भारतीय बाजार में बनी हुई है. साल 2005 से 2024 तक इन 19 सालों में स्विफ्ट की 30 लाख यूनिट्स की सेल हो चुकी है. सितंबर 2021 में इस गाड़ी ने 25 लाख यूनिट्स की सेल के आंकड़े को पार किया था. इस तरह देखा जाए तो हर तीन साल में इस गाड़ी की 5 लाख यूनिट्स की सेल हो रही है.
क्यों है स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक?
एक तरफ जहां मार्केट में एसयूवी को लेकर लोगों में क्रेज नजर आता है. वहीं इस हैचबैक ने आज भी लोगों के दिलों पर राज किया हुआ है. इसके पीछे की वजह इस कार की कीमत भी है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बजट-फ्रेंडली कार है और 10 लाख रुपये की रेंज में इस कार का टॉप वेरिएंट भी मिल सकता है.
मारुति स्विफ्ट का पावरट्रेन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 82 hp की पावर मिलती है और 112 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होता है. इसके इंजन से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जुड़ा है. साथ ही ऑप्शनल AMT भी दिया गया है. इस कार में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसके इस साल के आखिर में आने की उम्मीद है.
स्विफ्ट के शानदार फीचर्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही 4.2-इंच का MID इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इस कार में दिया गया है. स्विफ्ट के नए मॉडल में फोन को वायरलेस चार्ज करने का फीचर भी है. कार में रियर AC वेंट्स भी लगे हैं. साथ ही एलईडी फॉग लैम्प्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल ये सभी फीचर्स भी इस नई स्विफ्ट में दिए गए हैं. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी दिए गए हैं.
नई स्विफ्ट की कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की एक्स-शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.50 लाख रुपये तक जाती है. ये कार हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो और सिट्रोल C3 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
ये भी पढ़ें
Car Safety Features: कार में एयरबैग्स का क्या है काम, कैसे बचाते हैं लोगों की जान?