Maruti Suzuki Swift Sport: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) जल्द ही अपनी नई स्विफ्ट स्पोर्ट को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले इस आगामी कार के फीचर्स लीक हो गए हैं. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को हाइब्रिड इंजन के साथ देश में उतार सकती है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपनी नई जनरेशन स्विफ्ट (2024 Maruti Suzuki Swift) को देश में उतारा था जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. वहीं अब कंपनी अपनी स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल पर काम कर रही है जिसके जल्द ही देश में लॉन्च किए जाने की संभावना है.
क्या मिलेगा नया
मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट (Maruti Suzuki Swift Sport) का वजन माना जा रहा है कि करीब 70 किलो कम होगा. कम वजन होने से यह कार ज्यादा माइलेज भी देने में सक्षम होगी. वहीं यह मौजूद मॉडल के मुकाबले करीब 125 एमएम ज्यादा लंबी और करीब 15 एमएम तक ज्यादा चौड़ी भी हो सकती है.
मिल सकता है हाइब्रिड इंजन
जानकारी के मुताबिक, नई मारूति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स में हाइब्रिड इंजन उपलब्ध कराया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस कार में 1.4 लीटर के 4 सिलेंडर वाला इंजन के साथ एक 48V का ISG मोटर भी दिया जाएगा. ये इंजन 83 पीएस की मैक्स पावर पैदा करने में भी सक्षम होगा. वहीं हाइब्रिड सिस्टम इसे करीब 13.6 पीएस की अधिक पावर जनरेट करने में मदद करेगी.
कैसे होंगे फीचर्स
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट में कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. इस कार में एडीएएस, रियर पार्किंग सेंसर्स, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक एडजस्टेबल सीट्स जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस आगामी कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 12 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं बाजार में यह कार टाटा (Tata Motors) और हुंडई (Hyundai) की कारों को कड़ी टक्कर भी दे सकती है. वहीं इस कार के सितंबर 2024 तक लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Indian Roadmaster Elite: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आ गई ये नई बाइक, कीमत इतनी की आ जाएगी Fortuner
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI