लोग लाइन लगाकर खरीद रहे Maruti की ये कार! बिक्री के मामले में हासिल किया पहला नंबर
Top-1 Selling Hatchback: पिछले महीने की बिक्री की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट की कुल 17 हजार 539 यूनिट सेल की है. पिछले साल यह आंकड़ा 20 हजार 598 यूनिट था.
Top Selling Hatchback in October 2024: अगर आप SUV या सेडान नहीं खरीदना चाहते तो आपके लिए हैचबैक अच्छा ऑप्शन है. इस फेस्टिव सीजन हैचबैक ने बेहतरीन सेल की है. पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 में हैचबैक की लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पहला स्थान मिला है. आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने पिछले महीने कुल कितनी यूनिट सेल की हैं.
Maruti Suzuki Swift
पिछले महीने यानी अक्टूबर 2024 की बिक्री की बात की जाए तो मारुति सुजुकी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक की कुल 17 हजार 539 यूनिट सेल की है. पिछले साल के आंकड़े की बात की जाए तो यह आंकड़ा 20 हजार 598 यूनिट था. हाालंकि पिछले साल के मुकाबले यह प्रतिशत कम था. इसके बावजूद भी मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग हैचबैक रही.
स्विफ्ट के बाद बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो है. बलेनो मे पिछले महीने इसकी कुल 16 हजार 82 यूनिट सेल की हैं जोकि पिछले साल 16 हजार 594 यूनिट थी. इस तरह पिछले साल के मुकाबले यह 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट दिखाता है. हैचबैक की बिक्री में भी मारुति सुजुकी कंपनी ही तीसरे नंबर पर है. कंपनी की वैगनआर ने बिक्री के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स और पावरट्रेन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बहुत ही पॉपुलर हैचबैक कार है, जो अपने आकर्षक डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जो लगभग 23 km/l का माइलेज देते हैं. स्विफ्ट में स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कार कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. इस गाड़ी के अंदर स्पेस भी काफी है, जिससे यह परिवार के लिए एक बेहतरीन पसंद बनती है.
यह भी पढ़ें:-