कोरोना काल में इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को दी राहत, जानें किस कंपनी ने कितनी बढ़ाई फ्री सर्विस की डेडलाइन
मारुति सुजुकी से लेकर टाटा तक और हुंडई से लेकर रेनॉ तक इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों की वारंटी और फ्री सर्विस का बढ़ाने का फैसला किया है. किस कंपनी ने कितनी समय सीमा बढ़ाई है आइए जानते हैं.
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने ऑटो इंडस्ट्री समेत ज्यादातर कारोबार को प्रभावित किया है. बावजूद इसके कार कंपनियां अपने ग्राहकों को राहत दी है. दरअसल इस महामारी को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में ग्राहक अपनी फ्री सर्विस का लाभ नहीं ले पा रहे और इनका वारंटी पीरियड भी खत्म होने को है. लेकिन कार निर्माताओं ने फ्री सर्विस और वारंटी की इस मियाद को बढ़ा दिया है, जिससे कहीं न कहीं ग्राहकों को राहत मिल पाएगी. आइए जानते हैं किस कंपनी ने कब तक समय सीम बढ़ाई है.
किस कंपनी ने कब तक बढ़ाई सर्विस और वारंटी
Maruti Suzuki ने 31 जुलाई तक अपनी फ्री सर्विस और वारंटी को बढ़ा दिया है.
Mahindra अपने ग्राहकों को अब 31 जुलाई तक फ्री सर्विस और वारंटी देगी.
Renault भी अब अपने ग्राहकों को 31 जुलाई तक फ्री सर्विस और वारंटी देगी.
MG Motors ने भी 31 जुलाई तक अपनी फ्री सर्विस और वारंटी की सीमा को बढ़ा दिया है.
Hyundai ने 30 जून तक ग्राहकों को फ्री सर्विस और वारंटी देगी.
Tata Motors ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए 30 जून तक वारंटी और फ्री सर्विस की मियाद बढ़ाने का फैसला किया है.
Volkswagen फ्री सर्विस और वारंटी 30 जून तक अपने कस्टमर्स को देगी.
सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा
इन कंपनियों ने ये साफ कर दिया है कि सिर्फ पैसेंजर व्हीकल्स पर ही कस्टमर्स को ये लाभ दिया जाएगा. साथ ही वही ग्राहक इस डेडलाइन का लाभ ले पाएंगे जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी 15 मार्च 2021 और 31 मई 2021 के बीच समाप्त हो रही थी. इनके अलावा दूसरे कस्टमर्स को इस फायदा नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें
भारतीय बाजार में जल्द एंट्री लेंगी ये लग्जरी कारें, करोड़ों में होगी कीमत