कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. लगभग हर ब्रांड ने अपनी बिक्री में गिरावट का सामना किया है. लेकिन कई ऐसी कारें हैं जिनके लिए इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. यानी इन्हें ग्राहकों से खूब प्यार मिले है. कोरोना काल के बावजूद इन्हें जमकर खरीदा गया. आइए जानते हैं इस साल की छमाही तक कौनसी ऐसी पांच कारें हैं जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया है.
Maruti Suzuki Swift
बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट नंबर वन पर रही. इस साल की छमाही में इस कार की अब तक 97,312 यूनिट्स बिकीं. इस कार को हाल ही में डुअल-जेट K12 इंजन के साथ बदलाव किया था. इस कार की कीमत एक्स शोरूम में 5.73 लाख रुपये से शुरू होकर 8.40 लाख रुपये तक है.
Maruti Suzuki WagonR
दूसरे नंबर पर भी मारुति का ही कब्जा है. कंपनी की पॉपुलर कार WagonR की इस छमाही में 94,839 यूनिट्स की सेल हुई. बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में ये कार सबसे ज्यादा बिकी है. मारुति सुजुकी वैगन-आर की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 6.33 लाख रुपये तक देने होंगे.
Maruti Suzuki Baleno
इस लिस्ट में तीसरा नाम Maruti Suzuki Baleno का है. कंपनी की ये कार भारत में बेस्ट सेलिंग प्रीमियम हैचबैक है. कंपनी इस कार की अब तक 93,823 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है. बलेनो की प्राइस एक्स-शोरूम में 5.98 लाख रुपये से लेकर 9.30 लाख रुपये तक है.
Maruti Suzuki Alto 800
इस सूची में अगला नंबर आता है कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 का. साल 2021 की छमाही के दौरान इस कार की अब तक 85,616 यूनिट्स की सेल हो चुकी है. कार की एक्स शोरूम की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 4.60 लाख रुपये तक है.
Hyundai Creta
मारुति के बाद इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आती है हुंडई की क्रेटा. ये कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इस साल अब तक कंपनी ने क्रेटा की 67,283 यूनिट्स बेच दी हैं. इस क्रेटा की एक्स शोरूम की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये तक है.
ये भी पढ़ें
कोरोनाकाल में ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत, जून में गाड़ियों की रिटेल सेल में आई तेजी- FADA
Car Buying Tips: पहली बार खरीदने जा रहें हैं सेकेंड हैंड कार? तो ये सब चेक करना बिल्कुल न भूलें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI