नई दिल्ली: Maruti Suzuki भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR का अब 7-सीटर मॉडल लॉन्च कर सकती है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हाल ही में एक कार टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी है जिसके बाद से माना जा रहा है कि WagonR अब 7-सीटर वर्जन में आएगी.


यह कार टेस्टिंग के दौरान गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर देखी थी, जिसके बाद 7 सीटर WagonR के आने की तरफ  इशारा मिला.आपको बता दें कि  Maruti Suzuki ने WagonR के 7-सीटर के कॉन्सेप्ट मॉडल को साल 2013 में इंडोनेशिया में एक मोटर शो के दौरान पेश किया था. लेकिन अब लगातार इस बात की जानकारियां आ रही हैं कि मारुति सुजुकी अब अपनी 7 सीटर WagonR पर काम आकर रही है.


7 सीटर WagonR अपने मौजूदा मॉडल से लम्बी होगी क्योंकि उसमें अलग से सीट के लिए जगह बनाई जायेगी. सोर्स के मुताबिक नया मॉडल मौजूदा से करीब 100mmज्यादा लम्बी हो सकती है. लेकिन इस नई WagonR की पूरी लंबाई चार मीटर से कम ही होगी. कार की थर्ड रो सिर्फ बच्चों के लिए होगी.


5 सीटर मॉडल की 7 सीटर मॉडल के डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. स्टाइलिंग के मामले में यह अलग होगी. इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किये जा सकते हैं.माना जा रहा ही कि नए मॉडल में एलॉय व्हील्स के ऑप्शन मिल सकते हैं. खबर यह भी है कि नई 7 सीटर WagonR में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिल सकता है.


माना जा रहा है कि पहले 7 सीटर मॉडल को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है. और उम्मीद है कि भारत में भी इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन यह कब तक लॉन्च होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. और मारुति सुजुकी की तरफ से भी अभी तक इस कार को लेकर कोई बयान नहीं आया है.


Datsun Go Plus को मिलेगी चुनौती


मारुति सुजुकी की 7 सीटर WagonR का मुकाबला मौजूदा Datsun Go Plus से होगा. Go Plus की कीमत 4,19,990 लाख रुपये से लेकर 6,69,990 लाख रुपये तक जाती है. इसके टॉप मॉडल में  CVT की सुविधा मिलती है. बात इंजन की करें तो BS6 Datsun Go Plus  में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 77 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 5 स्पीड  CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है.


सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BS6 Datsun Go Plus में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में 7 इंच स्मार्ट टचस्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम लगा हैं जोकि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.


इस नए मॉडल में  14 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स,हैक्सागोनल ग्रिल, हॉक आई हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, बॉडी कलर्ड बंपर और ORVMsडोर हैंडल्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


यह भी पढ़ें 


 

जुलाई के महीने में Maruti और Renault की कारों पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI