नई दिल्लीः 7 से 12 फरवरी तक चलने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है. इसी बीच खबर आ रही है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई Alto को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई Alto पर काम कर रही है. नए मॉडल में BS-6 इंजन मिलेगा और यह एक दम नया इंजन होगा. वैसे देश में इस साल अप्रैल से BS-6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जायेंगी. ऐसे में कंपनियां जल्द से जल्द अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करने में लगी हैं.


माना जा रहा है कि नई Alto में नया HEARTECT platform लगाया जायेगा. कंपनी इस प्लेटफार्म को अपनी लगभग सभी कारों में इस्तेमाल करती है. इस प्लेटफार्म की वजह से गाड़ी का वजन कम होता है और इंजन की परफॉरमेंस बेहतर बनती है.


सेफ्टी के लिए नई कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और एयर बैग्स जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड होंगे. इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट सेंसर भी मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी नई Alto को 800cc और 1000cc के इंजन में उतार सकती है. वैसे कंपनी का इस नई कार को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है.


नई Alto के बाहरी लुक्स से लेकर इंटीरियर तक में नयापन देखने को मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार में टच स्क्रीन म्यूजिक सिस्टम के साथ चार स्पीकर्स की सुविधा मिलेगी. अगर साइज़ की बात करें तो नया मॉडल मौजूदा मॉडल से बड़ा हो सकता है और इसमें पांच लोगों के बैठने की आराम से जगह मिलेगी. साथ ही सामान रखने के लिए भी इस बार ज्यादा स्पेस मिलेगा.


इस समय Alto में 800cc का इंजन लगा है. जबकि Alto K10 में एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है. देखना होगा Alto का नया मॉडल बाजार में क्या धमाल मचाता है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI