नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई स्विफ्ट (Swift) कार का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातार इस कार के बार में जानकारियां सामने आ रही हैं. इस बार नई स्विफ्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी फेसलिफ्ट S-cross का फेसलिफ्ट भी लेकर आ रही है.


नई Swift की तैयारी


नई स्विफ्ट (Swift) में इस बार दमदार इंजन देखने को मिल सकता है. कंपनी इस कार में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल शामिल कर सकती है. यही इंजन कंपनी की डिजायर को पावर देता है. इंजन की बात करें तो इस इंजन में 90bhp की पावर देगा, इसके अलावा मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ यह इंजन 23.26 kmpl की माइलेज और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) के साथ 24.12 kmpl की माइलेज देगा.


BS6 S-cross जल्द होगी लॉन्च


मारुति सुजुकी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में नई फेसलिस्ट को पेश किया था. कंपनी नई फेसलिफ्ट S-cross को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस कार में साथ BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.


Maruti Suzuki की बिक्री में आई बड़ी गिरावट


मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने अपनी मार्च महीने की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मार्च महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 47 फीसदी की कमी आई है. कंपनी ने मार्च महीने में कुल 83,792 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,58,076 यूनिट्स की बिक्री का था.


इसके अलावा  मार्च 2020 की घरेलू बिक्री में 46.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि मार्च 2019 में कंपनी ने 1,47,613 यूनिट्स की बिक्री की थी. इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2020 में 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट्स रह गई जबकि मार्च 2019 में यह आंकड़ा 10,463 यूनिट का था.


यह भी पढ़ें 

Kia Seltos की 81 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकी, लॉन्च होने वाली है नई SUV

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI