New Maruti 7-Seater SUV: एक्सयूवी700 को टक्कर देने आ रही है मारुति की नई 7-सीटर एसयूवी, देखें क्या कुछ होगा खास!
मारुति सुजुकी के रणनीतिक कदम से उसकी एसयूवी की बिक्री में सालाना 2.50 लाख यूनिट की एक्स्ट्रा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसमें अपकमिंग 7-सीटर और माइक्रो एसयूवी भी शामिल हैं.
Maruti 7-Seater SUV: 2023 भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए काफी दिलचप्स रहा है, देश में सभी कार मेकर कंपनियों ने अपने कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं, वहीं यह सिलसिला 2024 में भी जारी रहने वाला है. भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी और टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 को टक्कर देने के लिए दो बिल्कुल नए प्रोडक्ट पर तेजी से कम कर रही है. ये सभी प्रोडक्ट 2025 और 2027 के बीच में आने की उम्मीद है. मारुति एक 7-सीटर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसका कोड नेम Y17 है. यह अपकमिंग एसयूवी ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है. बता दें कि ग्रैंड विटारा की भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति को बनाये हुए है.
मारुति सुजुकी का खरखौदा स्थित प्लांट को 3-रो एसयूवी के लिए प्रोडक्शन केंद्र के रूप में नामित किया गया है, जिसका प्रोडक्शन 2025 में शुरू होगा. हालांकि इस समय अपकमिंग मारुति 7-सीटर एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन निश्चित है यह ग्रैंड विटारा से बड़ी और लंबी होगी.
अपकमिंग 7-सीटर पॉवरट्रेन
अपकमिंग 7-सीटर में सुजुकी के वैश्विक सी-आर्किटेक्चर पर निर्मित पावरट्रेन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड शामिल हैं, जो दोनों वर्तमान में ग्रैंड विटारा के साथ उपलब्ध हैं.
माइलेज
माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट में 103bhp की पॉवर मिलने का दावा किया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.11kmpl और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.38kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी. वहीं कीमत की बात करें तो 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी के रणनीतिक कदम से उसकी एसयूवी की बिक्री में सालाना 2.50 लाख यूनिट की एक्स्ट्रा बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसमें अपकमिंग 7-सीटर और माइक्रो एसयूवी भी शामिल हैं.