मारुति की नई Celerio जल्द होगी लॉन्च, Hyundai Santro को मिलेगी चुनौती
नई Celerio में BS6 इंजन के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जायेंगे. सोर्स की माने तो नई Celerio मई के आखिर तक या फिर जून के महीने में आ सकती है.
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन Celerio को भारत में जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही माना जा रहा है कि नई Celerio में BS6 इंजन के अलावा कई कॉस्मेटिक बदलाव भी किये जायेंगे. सोर्स की माने तो नई Celerio मई के आखिर तक या फिर जून के महीने में आ सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक बारे में कोई बयान नहीं दिया है.
इंजन में बड़े बदलाव
माना जा रहा है कि नई जनरेशन Celerio 1.2 लीटर K12B इंजन मिल सकता है जोकि दमदार होगा, यही इंजन इस समय मौजूदा Swift और WagonR को पावर देता है, यह इंजन 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. लेकिन Celerio में लगने के बाद इसकी पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई जनरेशन Celerio में BS6 वाला 1.0 लीटर K10B, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल भी मिलेगा. यह इंजन 67 bhp की पावर और 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आएगा. वैसे मौजूदा Celerio में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है.
इनसे होगा मुकाबला
मारुति की नई Celerio का असली मुकाबला हुंडई सेंट्रो से होगा, यह कार अपने स्टाइल और स्पेस के लिए जानी जाती है.इस कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 69PS की पावर देता है. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. सेंट्रो की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.57 लाख रुपये से लेकर 6.20 लाख रुपये के बीच है. इस कार में स्पेस अच्छा और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं. इस कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ है, इसके अलावा यह कार CNG ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें
Hero Xtreme 160R इस महीने होगी लॉन्च, इन चार बाइक्स से होगा मुकाबला