Hyundai Grand i10 Nios को चुनौती देने आ रही है मारुति सुजुकी की नई हैचबैक कार
हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Ignis अपनी शानदार क्वालिटी के लिए जानी जाती है. और अब यह कार नए इंजन में जल्द ही दस्तक देने वाली है.
नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी स्टाइलिश प्रीमियम हैचबैक कार Ignis में अब एक बड़ा बदलाव करने जा रही है. कंपनी अब इस कार में नया दमदार इंजन शामिल करने जा रही है. तो कैसा होगा नई Ignis का नया इंजन आइये जानते हैं इसके बारे में...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुति, नई Ignis में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को लगाने की तैयारी कर रही है. नया इंजन मौजूदा 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगा. ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन इस समय Dzire को पावर देता है.
बात इस इंजन की करें तो 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को 89bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं Ignis , WagonR और Ignis कारों में दिया गया 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क देता है, यानी ड्यूलजेट इंजन की पावर 7bhp ज्यादा है और इसका फर्क ड्राइविंग के दौरान साफ़ नज़र आएगा.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में फेसलिफ्ट Ignis को बाजार में लॉन्च किया था. इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है.माना जा रहा है कि Ignis में नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन लगने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. इस साल के अंत तक यह कार लॉन्च की जा सकती है.
Hyundai Grand i10 Nios से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी की नई Ignis का सीधा मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios से होगा. यह पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस है. इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं जो इसे खास बनाते हैं. फीचर्स की बात करें तो कार में Fully ऑटोमैटिक AC, रियर AC वेंट, Eco-कोटिंग टेक्नोलॉजी, वायरलैस फोन चार्जर, वाशर के साथ रियर वाइपर, रियर defogger, रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, USB चार्जर और रियर पावर आउटलेट जिसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इस कार की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें