(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगस्त के महीने में Maruti से लेकर Mahindra की गाड़ियों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट
अगर आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अगस्त महीने में कार कंपनियां दे रही हैं बढ़िया डिस्काउंट जिनका फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: अगस्त का महीना एक नई कार खरीदने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. कार कंपनियां इस महीने काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा और रेनो जैसी कार कंपनियां ग्राहकों को लिए काफी अच्छा डिस्काउंट लेकर आई हैं.
मारुति सुजुकी की कारों पर खास डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी कारों पर अगस्त के महीने में काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप अगस्त के इस महीने में मारुति की स्विफ्ट कार खरीदते हैं तो आप पूरे 35 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा विटारा ब्रेजा की खरीद पर आपको पूरे 20 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप डिजायर पर 40 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
हुंडई का स्पेशल डिस्काउंट
Hyundai Santro पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट जा रहा है जबकि Grand i10 पर 60,000 रुपये की बचत का मौका मिल रहा है. इसके अलावा i10 Nios पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. तो वहीं Elite i20 पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. कॉम्पैक्ट सेडान कार AURA पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा Elantra पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
महिंद्रा स्कार्पियो पर ऑफर
महिंद्रा स्कार्पियो BS6 की एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके डीजल मॉडल की खरीद पर 60,000 रुपये तक की महा बचत हो सकती है. स्कार्पियो के S5 वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. इसके अलावा इस गाड़ी की खरीद पर 10,000 रुपये की कीमत की एक्सेसरीज भी फ्री मिलेगी. इंजन की बात करें तो महिंद्रा स्कार्पियो BS6 में 2179cc का इंजन दिया है जोकि 140 Hp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.
रेनो दे रही है 80,000 रुपए तक का डिस्काउंट
रेनो डस्टर पर इस समय 80,000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन दिसोचुंत सिर्फ केरल में ही लागू है.बाकी देश के अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 70 हजार रुपये तक है. इसके अलावा कंपनी अपनी छोटी कार पर 40,000 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह डिस्काउंट सिर्फ केरल में लागू है जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 35,000 रुपये तक है.
इसके अलावा कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट MPV ट्राइबर पर 40,000 रुपये ताकि की बचत का मौका दे रही है और यह डिस्काउंट केरल में लागू हो जाएगा. जबकि अन्य राज्यों में यह डिस्काउंट 30,000 रुपये तक है. इतना ही नहीं इस गाड़ियों की खरीद पर आपको 6.99 फीसदी की दर से स्पेशल रेट ऑफ़ इंटरेस्ट की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा पहले 4 महीने तक NO EMI ऑफर भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें