Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिम्नी कई ग्लोबल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है, लेकिन केवल 3-डोर वैरिएंट में. जिम्नी का 'राइनो एडिशन' मलेशिया में काफी पॉपुलर है. ये एडिशन कई कॉस्मेटिक बदलाव के बाद तैयार हुआ है. जिसकी वजह से इसका लुक काफी अट्रैक्टिव है. इसे 4x4 ड्राइवट्रेन के साथ उपलब्ध कराया गया है, जो पहले से ही जिम्नी और पुरानी ग्रैंड विटारा में मिलता है.


एक्सटीरियर डिज़ाइन


इसके फ्रंट में पुरानी ग्रिल दी गयी है, जिसके ऊपर लोगो की बजाए 'सुजुकी' नाम की ब्रांडिंग देखने को मिलती है. वहीं आगे की तरफ मैश ग्रिल के चारों ओर डार्क क्रोम पैनल जिस पर राउंड हेडलाइट को सेट किया गया है. साथ ही इसके फ्रंट बंपर को भी मॉडिफाई किया गया है, जिस पर क्लैडिंग देखने को मिलती है.


इसके साइड में एक्सक्लूसिव स्टीकर और रेड कलर का मडगार्ड देखने को मिलता है, साथ ही दरवाजों के निचले आधे हिस्से पर बड़ा स्टीकर भी दिया गया है. प्रोटेक्शन बढ़ने के लिए साइड क्लैडिंग भी है, जिससे ये एक अच्छी ऑफ-रोडर कार बन जाती है.


वही अगर इसके पिछले हिस्से की बात करें तो, कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता. सिवाय राइनो एडिशन के बूट पर 'राइनो' बैजिंग के. वहीं इसके इस एडिशन में स्पेयर व्हील पर नार्मल मॉडल जैसी ही कवरिंग दी गयी है.


इंटीरियर


इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर की बात करें, तो इसमें प्रीमियम फुट मैट के अलावा कोई और बदलाव देखने को नहीं मिलता. केबिन की थीम भी रेगुलर मॉडल की तरह ऑल-ब्लैक ही है. इसकी फीचर लिस्ट भी सेम है, लेकिन इसके मलेशिया वर्जन में 7-इंच की टचस्क्रीन दी गयी है.  जबकि इसके इंडिया मॉडल में 5-डोर और टॉप वेरिएंट में प्रीमियम 9-इंच का टचस्क्रीन यूनिट वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ उपलब्ध है.


एक जैसा पावरट्रेन


जिम्नी के इंडियन और मलेशियन वेरिएंट में एक सामान 1.5l फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मौजूद है, जिसके साथ स्टैंडर्ड 4x4 ड्राइवट्रेन उपलब्ध है. जिम्नी के भारतीय मॉडल में इंजन के साथ 5-स्पीड MT और 4-स्पीड AT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है, जबकि मलेशियन वर्जन 3-डोर में केवल 4-स्पीड AMT गियरबॉक्स ही दिया गया है.


भारत में कब होगी लॉन्च?


जिम्नी राइनो एडिशन की भारत में लॉन्चिंग के बारे में अभी कुछ कहना या उम्मीद करना जल्दबाजी हो सकती है. लेकिन भविष्य में इसके भारत में लॉन्च किये जाने की उम्मीद की जा सकती है. राइनो एडिशन कलेक्टर वेरिएंट होगा और जिसके केवल 30 यूनिट्स ही बनाये जायेंगे. साथ ही कंपनी आने वाले समय में 5-डोर जिम्नी का भी स्पेशल एडिशन उतार सकती है. मौजूदा समय में कंपनी अपनी इस कार की बिक्री 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में करती है.


यह भी पढ़ें :- 15 अगस्त को महिंद्रा करेगी 5-डोर थार को शोकेस, साउथ अफ्रीका में होगा कार्यक्रम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI