Maruti Ignis: मारुति ने RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दी अपनी इग्निस, कीमत भी हो गयी 27,000 रुपये ज्यादा
Real Driving Emission: देश में 1 अप्रैल से रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स लागू हो जायेंगे. जिसके बाद इन नियमों के मुताबिक तय मानक वाले इंजन वाली गाड़ियों की ही बिक्री हो सकेगी.
Maruti Cars: देश में 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे आरडीई नॉर्म्स के चलते मारुति ने अपनी हैचबैक कार इग्निस को अपडेट कर दिया है. अब ये कार E-20 फ्यूल पर चलने में सक्षम होगी. इसके अलावा अब इस कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसी के चलते मारुति ने अपनी इस कार की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोत्तरी भी कर दी है.
कीमत
मारुति अपनी इग्निस कार की बिक्री 5.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में करती है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने पर 7.9 लाख रुपये की कीमत अदा करनी होगी.
इंजन और पावर
मारुति अपनी इस कार में 1.2-L 4-सिलेंडर K-12 BS6 कंप्लाइंट पेट्रोल इंजन देती है, जो कार को 83 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल (MT) और 5 स्पीड (AMT) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. ये कार 20.89 किमी/लीटर का माइलेज ऑफर करती है.
केबिन और फीचर्स
इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें डुअल-टोन ब्लैक और लाइट बेज केबिन जिसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 के साथ 7 इंच का टच-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी फीचर्स के लिए इग्निस में डुअल एयरबैग, ABS, EBD, ISOFIX सीट, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और गाइडिंग लाइन के साथ रिवर्सिंग पार्किंग कैमरा भी उपलब्ध है.
क्यों किया गया अपडेट?
देश में 1 अप्रैल से रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स लागू हो जायेंगे. जिसके बाद इन नियमों के मुताबिक तय मानक वाले इंजन वाली गाड़ियों की ही बिक्री हो सकेगी. यही वजह है कि, अब वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट करने में लगी हुई हैं.
इनसे होता है मुकाबला
मारुति की इस कार से मुकाबला करने वाली गाड़ियों की संख्या काफी है, जिनमें टाटा टियागो, हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस, टाटा टियागो सीएनजी, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, टाटा टियागो एनआरजी बीएस6 रेनॉल्ट क्विड जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.