Maruti Vitara Brezza ने जीता ग्राहकों का दिल, पांच लाख की बिक्री को किया पार
लॉन्च के बाद ही विटारा ब्रेज़ा ने बिक्री के मामले में टॉप 10 में जगह बना ली थी जोकि अब भी बरकरार है.
नई दिल्ली: देश में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. सेडान सेगमेंट के ग्राहक भी अब SUV सेगमेंट की तरफ मूव कर रहे हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV विटारा ब्रेजा ने अपने लॉन्च होने के चार साल के भीतर ही पांच लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार लिया है. इस समय यह देश की नंबर वन कॉम्पैक्ट SUV है.
अपनी लॉन्चिंग के बाद ही विटारा ब्रेज़ा ने बिक्री के मामले में टॉप 10 में जगह बना ली थी जोकि अब भी बरकरार है. इस गाड़ी में बेहतर स्पेस, मॉडर्न डिजाइन, मजेदार फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस इसे खास बनाते हैं.
इस मौके पर मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “क्लास लीडिंग फीचर्स, डिजाइन और बेहतर माइलेज वाले इंजन की वजह से कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को सबसे ज्यादा अवार्ड्स मिले और महज 47 महीनों में 5 लाख यूनिट की बिक्री कर डाली जो आगे भी जारी है. हम अपने ग्राहकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए अपना आभार प्रकट करते हैं. हमें विश्वास है कि विटारा ब्रेज़ा पूरे भारत में ग्राहकों का दिल जीतती रहेगी. ”
फीचर्स की बात करें तो विटारा ब्रेज़ा में इलेक्ट्रिक ORVM, पुश स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे कई खास फीचर्स इसमें देखने को मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम. चाइल्ड लॉक समेत कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं.
इंजन की बात करें तो विटारा ब्रेजा में 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4 सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जो 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है. वहीं यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है.