देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी  Maruti Suzuki ने एक बार नंबर वन का खिताब हासिल किया है. कंपनी मारुति सुजुकी वैनग आर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जहां पिछले महीने Hyundai Creta पहले नंबर पर काबिज थी, वहीं Wagon R ने क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए ये मकाम हासिल किया है. क्रेटा ने ही मारुति नंबर एक का खिताब छीना था वहीं अब मारुति सुजुकी ने एक बार फिर सेल में अपनी बादशाहत दिखाई है. 


इतनी यूनिट्स की हुई सेल
दरअसल मारुति सुजुकी वैगन आर ने जून 2021 में देश में 19,447 यूनिट्स की सेल की. मई के मुकाबले पिछले महीने वैगन आर की बिक्री में 179 फीसदी का इजाफा देखने को मिला. खास बात ये है कि वैगन आर ने मारुति की बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया. स्विफ्ट ने पिछले महीने 17,727 यूनिट्स की सेल की.


जून में मारुति ने की इतनी बिक्री
जून के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 147,388 यूनिट्स बेचीं. मई में कंपनी ने 57,228 यूनिट्स की सेल की थी. पिछले महीने दस सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में आठ कारे मारुति की रहीं. इसके अलावा Hynudai Creta और Grand i10 Nios भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं. 
 
Hyundai Creta को छोड़ा पीछे
बता दें कि हुंडई की क्रेटा ने मारुति सुजुकी को नंबर एक से हटाया थी. क्रेटा ने मारुति सुजुकी ऑल्टो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी वैगन आर जैसी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को पीछे छोड़ा था. वहीं अब मारुति सुजुकी ने एक बार फिर वापसी कर नंबर वन का खिताब हासिल किया है. 


ये भी पढ़ें


Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Tata Nexon EV का जलवा बरकरार, जून में इतनी यूनिट्स की हुई बिक्री


Pre-Delivery Inspection of Car: नई कार की डिलीवरी लेने से पहले जरूर करे लें इन चीजों की जांच, वरना बाद में पड़ेगा पछताना


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI