Maruti Suzuki: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्तमान में वैकल्पिक ईंधन को भविष्य का विकल्प समझते हुए उसके अनुरूप अपने वाहनों को तैयार करने की कोशिशों में जुटी हुई है. इस साल हुए ऑटो एक्सपो में भी कंपनी की यह मंशा साफ दिखाई दी, जिसमें मारुति ने एक कान्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार और फ्लेक्स फ्यूल कार को प्रदर्शित किया. यह फ्लेक्स फ्यूल फ्यूल कार कंपनी की मौजूदा  वैगनआर पर आधारित होगी. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मारुति की यह कार साल 2025 तक भारतीय सड़कों पर देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कैसी होगी यह कार. 


सस्ता हो जाएगा सफर


फ्लेक्स फ्यूल, फिलहाल वाहनों में इस्तेमाल हो रहे सामान्य फ्यूल की तुलना में काफी सस्ता है. इससे गाड़ी को चलाने में लगने वाला खर्च बहुत कम हो जाता है. यह खर्च पेट्रोल-डीजल और सीएनजी वाहनों तुलना में बहुत कम होता है, लेकिन इससे गाड़ी के परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आती है.  


कैसी होगी यह कार?


फ्लेक्स फ्यूल वर्जन वैगनआर में 20 प्रतिशत ई20 से 85 प्रतिशत ई85 के बीच किसी भी अनुपात में मिश्रित इथेनॉल पेट्रोल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यानि इस कार का इंजन 85% इथेनॉल और 15% गैसोलीन से कम रेश्यो वाले पेट्रोल और इथेनॉल के मिक्सचर पर चल सकता है. इसी ग्राहकों को फायदा तो होगा ही, साथ ही इससे बडे़ तेल निर्यातक देशों पर भी निर्भरता कम होगी.


कैसा होता है Flex Fuel ?


फ्लेक्स फ्यूल में एक निश्चित अनुपात में आपको इथेनॉल और पेट्रोल का मिश्रण होता है. इसमें 20% इथेनॉल के साथ 80 प्रतिशत पेट्रोल से लेकर 85% इथेनॉल के साथ 15% पेट्रोल मिश्रण तक इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Grand i10 NIOS: जरूर जानें हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस की ये खास बातें, आप भी हो जाएंगे खरीदने को तैयार


Traffic Challan: आधे दाम में हो जाएगी ट्रैफिक चालान की भरपाई, जानें क्या है तरीका


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI