Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को जानकारी दी है कि उसकी हैचबैक कार वैगनआर ने दो दशकों में 30 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. इस कार को कंपनी ने साल 1999 में बाजार में पेश किया था. इसने साल 2008 में 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था. साल 2017 तक इस कार की 20 लाख यूनिट्स की बिक्री पार हो गई थी, जबकि साल 2021 में इस कार ने 25 लाख और इस साल 2023 में 30 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है.
सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक
3 मिलियन यूनिट्स से अधिक की कुल बिक्री के साथ वैगनआर की निरंतर सफलता ने इसे प्रतिष्ठित भारतीय हैचबैक के रूप में स्थापित किया है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
कंपनी ने क्या कहा?
मारुति सुजुकी इंडिया के, सेल्स और मार्केटिंग के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि कहा कि अपने लॉन्च के बाद से, वैगनआर में लगातार अपडेट हुआ है. ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं के बावजूद लोग इसे पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मॉडल दोबारा चुनने वाले खरीदारों की काफी बड़ी है, क्योंकि इसके 24 प्रतिशत ग्राहक एक नए वैगनआर में अपग्रेड करना पसंद करते हैं.
जल्द आने वाली हैं मारुति की ये कारें
मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी 5 डोर जिम्नी को लॉन्च करने वाली है. जबकि कंपनी टोयोटा की हाइक्रॉस एमपीवी पर आधारित अपनी नई प्रीमियम एमपीवी को जुलाई में लॉन्च करने वाली है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी कार होगी. इसमें एक पेट्रोल इंजन और एक स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. हालांकि इसमें इनोवा हाइक्रॉस के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स से लैस होगी हुंडई एक्सटर, अन्य कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI