Maruti Suzuki Wagon R on EMI: मारुति सुजुकी की कारें किफायती होने के साथ ही अच्छा माइलेज देने के लिए भी जानी जाती हैं. इंडियन मार्केट में खूब पसंद की जाने वाली इन कारों में अलग-अलग मॉडल्स शामिल हैं. इन्हीं कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर भी है. कंपनी इस कार का सीएनजी वर्जन भी बेचती है. अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पूरे पैसे न देकर आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको डाउन पेमेंट और EMI का हिसाब समझना होगा. 


मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी का बेस मॉडल LXI है, जिसकी दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 6 लाख 45 हजार रुपये है. यह कीमत शहरों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है. इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी.


हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी? 


इस कार को खरीदने के लिए अगर आप बैंक या फाइनेंस कंपनी से 9.8 फीसदी ब्याज दर से 5 साल के लिए लोन लेते हैं तो आपको 5.45 लाख तक का लोन मिल जाएगा. अब बैंक या कंपनी की ओर से लिए गए इस लोन को आपको EMI के रूप में चुकाना होगा. आपको 5 साल तक बैंक को कुल 6.91 लाख रुपये देने होंगे, जिसमें ब्याज दर शामिल है. इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 11 हजार रुपये की EMI देनी होगी. एक बात आपके लिए यह जानना जरूरी है कि लोन और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. 


Maruti Suzuki WagonR का पावरट्रेन


मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी में आपको 1.0 लीटर इंजन मिलता है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. वैगनआर का माइलेज 32.52 किमी प्रति किलोग्राम से शुरू होकर 34.05 किमी/किलोग्राम तक है. वैगनआर CNG के दो वेरिएंट LXI (6.42 लाख रुपये) और VXI (7.23 लाख रुपये) है. 


यह भी पढ़ें:-


ऐसा क्या हो गया कि Mahindra को बदलना पड़ा BE 6e का नाम, क्यों इंडिगो ने जताई आपत्ति? 


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI