नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की वैगन-आर 20 साल की हो  गई है. सबसे पहले वैगन-आर को साल 1999 में लॉन्च किया गया था. ऑल्टो के बाद यह आज यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में है.


25 फीसदी ग्राहक फिर से खरीदते हैं वैगन-आर


मारुति सुजुकी के मुताबिक 25 फीसदी ग्राहक ऐसे हैं, जो दोबारा वैगन-आर को ख़रीदना पसंद करते हैं. इससे साफ़ पता चलता कि फैमिली क्लास को वैगन-आर कितनी ज्यादा पसंद है. इसी को कहा जाता है रिकॉल वैल्यू.


वैगन-आर में हुए कई बार बदलाव


समय-समय पर ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने वैगन-आर में कई बार बदलाव भी किये हैं. हर बार यह पहले से बड़ी और बेहतर होती चली गई.


दो इंजन ऑप्शन में


इस साल जनवरी में मारुति ने नई वैगन-आर को बाजार में लॉन्च किया था. वैगन आर में बीएस-6 उत्सर्जन मानक इंजन को शामिल किया था.यह कार 1.0L और 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें एक स्विफ्ट वाला K-सीरीज 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp की पावर और 113Nm टॉर्क देता है. जबकि दूसरा पुरानी वैगनआर मॉडल वाला 1.0-लीटर का इंजन है, जो 67hp की पावर और 90 Nm टॉर्क देता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) से लैस हैं.


सेफ्टी फीचर्स


वैगन-आर में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके सभी वेरिएंट्स में ABS के साथ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं.


यूथ में हुई पॉपुलर


कंपनी के मुताबिक यूथ में खास जगह बनाने के लिए वैगन-आर को ज्यादा पावरफुल, स्टाइलिश और स्पेशियस बनाया गया है.  इसलिए इसमें नया 1.2 लीटर का इंजन दिया है. नई वैगन-आर ने लॉन्च होने के साथ महीने के अंदर ही एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था. इसकी कीमत 4.34 लाख रुपये से शुरू होती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI