(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maruti Suzuki की माइलेज कार को दो लाख रुपये देकर ले आएं घर, जानें कितनी बनेगी EMI
मारुति सुजुकी वैगनआर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये रखी है. वहीं आरटीओ और अन्य टैक्स को जोड़कर इस कार की ऑनरोड कीमत बढ़कर 6.24 लाख रुपये हो जाती है.
Maruti Suzuki WagonR Finance Plan: मारुति सुजुकी इंडिया देश में अपनी बेहतरीन सस्ती और माइलेज कारों के लिए जानी जाती है. ऐसे में मारुति सुजुकी वैगनआर कंपनी की सबसे बेहतरीन माइलेज कार मानी जाती है. इस कार में आपको जबरदस्त माइलेज मिल जाता है. आप इस कार को आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR LXi) के फाइनेंस प्लान के बारे में.
मारुति सुजुकी वैगनआर फाइनेंस प्लान
दरअसल, मारुति सुजुकी वैगनआर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये रखी है. वहीं आरटीओ और अन्य टैक्स को जोड़कर इस कार की ऑनरोड कीमत बढ़कर 6.24 लाख रुपये हो जाती है. अब अगर आप इस कार को 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट करके खरीदते हैं तो बैंक से आपको 4.24 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.
यह लोन बैंक आपको 7 सालों के लिए प्रदान करेगी और इस लोन अमाउंट पर आपको 9 फीसदी का ब्याज भी देना होगा. इस हिसाब से अब आपको इस कार के लिए अगले सात सालों तक 6829 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी. वहीं आप इस कार के लिए बैंक को 1.49 लाख रुपये का ब्याज देंगे.
स्पेक्स
मारुति सुजुकी वैगनआर में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 55.92 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इस कार में मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल जाता है. कंपनी के अनुसार ये कार आपकोकरीब 23 किमी तक का माइलेज प्रदान करती है. साथ ही इस कार का सीएनजी वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक जाती है. साथ ही बाजार में यह कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios), टाटा टियागो (Tata Tiago) और रेनो क्विड (Renault Kwid) जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस नई कार के फीचर्स लीक, हाइब्रिड इंजन के साथ ले सकती है एंट्री, जानें डिटेल्स