देश में हिट रही ये नंबर-1 कार, लेकिन विदेश में नहीं मिला एक भी खरीददार, वजह चौंका देगी!
इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS से होता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Wagon Sales Report: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर लंबे समय से शीर्ष स्थानों पर बनी हुई है. यह अप्रैल, 2024 में देश में दूसरी सबसे बेस्ट सेलर कार रही थी.
नहीं हुई एक भी यूनिट की बिक्री
भारतीय कार ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी वैगनआर की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और यह अप्रैल 2024 में अपने सेगमेंट में पहली और देश की दूसरी सबसे पहले बिकने वाली कार रही थी. इस दौरान मारुति सुजुकी वैगनआर की देशभर में 17,850 यूनिट्स की बिक्री हुई. हालांकि, इसी महीने में इस कार को विदेशी बाजारों में कोई ग्राहक नहीं मिला, और इसकी एक भी यूनिट को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सका. वहीं पिछले साल अप्रैल महीने में इसकी 20 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया था. यानि इस कार की विदेशी बिक्री में सालाना 100% की गिरावट दर्ज की गई है.
मारुति वैगन आर पावरट्रेन
मारुति सुजुकी वैगनआर में पॉवरट्रेन के तौर पर 2 इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 67bhp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. साथ ही कार में CNG पावरट्रेन का भी विकल्प मिलता है, जो 57bhp की अधिकतम पावर और 82.1Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
फीचर्स और कीमत
इस कार में फीचर्स के लिए 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स मिलता है. यह कार 14-इंच के अलॉय व्हील से लैस है. साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर समेत कुछ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा टियागो और हुंडई ग्रैंड आई 10 NIOS से होता है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर 7.38 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें -