मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) मार्च महीने में ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी मारुति सुजुकी वैगनआर से लेकर ऑल्टो तक, अपनी गाड़ियों पर ₹41000 तक की छूट दे रही है. यह छूट कंपनी के Arena डीलरशिप पर मिलने वाले मॉडल्स पर दी जाएगी. इस छूट का फायदा 31 मार्च 2022 तक लिया जा सकता है. आइए जानते हैं तगड़ी छूट वाले 5 मॉडल्स की डिटेल्स:
Maruti Suzuki WagonR (₹41 हज़ार तक छूट)
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी वैगनआर को अपडेट करते हुए 2 नए इंजन ऑप्शन और नए फीचर जारी किए हैं. ऐसे में इससे पहले वाले मॉडल्स के बचे हुए स्टॉक्स को ₹41000 तक की छूट पर बेचा जा रहा है. इसके 1.2 लीटर वेरिएंट पर ₹41000 और 1.0 लीटर वेरिएंट पर ₹31000 तक की छूट दी जाएगी.
Maruti Suzuki Alto (₹31 हज़ार तक छूट)
796cc इंजन और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स साथ आने वाली ऑल्टो पेट्रोल के साथ सीएनजी ऑप्शन में भी मिलती है. मारुति अल्टो के बेस वेरियंट का प्राइस 3.25 लाख रुपए है. मारुति alto कार 31,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, हालांकि बेस वेरियंट पर सिर्फ 11000 की छूट मिलेगी.
Maruti Suzuki S-Presso (₹31 हज़ार तक छूट)
मारुति ऑल्टो की तरह, एस-प्रेसो पर भी 31 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार में 68hp, 1.0 लीटर का इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है. मारुति एस-प्रेसो के बेस वेरियंट का प्राइस 3.85 लाख रुपए है. कंपनी इस गाड़ी के मैनुअल वेरिएंट पर 31 हजार रुपये तक और AMT वर्जन पर 16 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Maruti Suzuki Eeco (₹29 हज़ार तक छूट)
मारुति सुजुकी ईको 5 सीटर और 7 सीटर वर्जन में आती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. कंपनी इस गाड़ी पर 29 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है, जिसकी कीमत 4.53 लाख रुपये से शुरू होती है.
Maruti Suzuki Swift (₹27 हज़ार तक छूट)
मारुति स्विफ्ट बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मार्च में इस हैचबैक पर 27 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसमें 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. मारुति स्विफ्ट के बेस वेरियंट का प्राइस 5.90 लाख रुपए है. मार्च में इसके मैनुअल वेरिएंट पर 27 हजार रुपये और AMT वर्जन पर 17 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सबसे ज़्यादा बिकी Maruti की यह कार, 19 हजार से ज़्यादा ने खरीदी, कीमत 6 लाख से कम
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI