साल की दूसरी तिमाही की शुरुआत में ऑटो मार्केट में काफी सुस्ती आ गई थी. लॉकडाउन की वजह से लगभग सभी कंपनियों का प्रोडक्शन और सेल ठप पड़ गई थी. वहीं अब एक बार ऑटो इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ी है. इसका सबूत है जून और जुलाई में कारों की बिक्री. इन दो महीनों में कार कंपनियों ने अप्रैल-मई के मुकाबले अच्छी कमाई की  है. आइए जानते हैं जुलाई कौनसी पांच कारें जिन्हें सबसे ज्यादा खरीदा गया है. लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
 
Maruti Suzuki WagonR
जुलाई महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. इसकी कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. वहीं जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है.


Maruti Suzuki Swift
सेल के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही प्रीमियम स्पोर्टी हैचबैक Maruti Suzuki Swift है. जुलाई में इस कार की कुल 18,434 यूनिट्स बेची गईं. वहीं पिछले साल जुलाई में स्विफ्ट की सिर्फ 10,173 यूनिट्स की ही सेल हुई थी. जुलाई 2020 के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री 81 फीसदी का इजाफा हुआ है.


Maruti Suzuki Baleno
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी Maruti का ही कब्जा है. कंपनी की Suzuki Baleno जुलाई में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में बलेनो के 14,729 यूनिट्स की सेल हुई. अगर पिछले साल की बात करें तो जुलाई 2020 में 11,575 यूनिट्स बिकीं थी. इसकी सेल में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.


Maruti Suzuki Ertiga
इसके अलावा चौथे नंबर पर भी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी का ही दबदबा रहा. Maruti Suzuki Ertiga की सूची में चौथे पायदान पर रही. पिछले महीने इसकी कुल 13,434 यूनिट्स की सेल की गई. वहीं पिछले साल इसी महीने में अर्टिगा की 8,504 यूनिट्स कंपनी ने बेची थी. पिछले साल की तुलना में इस साल की बिक्री में 58 फीसदी का इजाफा हुआ है.


Hyundai Creta
वहीं पांचवें में नंबर पर सेल के मामले में Hyundai Creta ने अपनी जगह बनाई. जुलाई में क्रेटा की 13,000 यूनिट्स बिकीं. पिछले साल के मुकाबले इसमें 13 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जुलाई 2020  में क्रेटा की 11,549 यूनिट्स की सेल हुई थी.


ये भी पढ़ें


Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया सभी को अपना दीवाना, लगातार दूसरी बार जीता नंबर-वन का खिताब


Car Safety Tips: कार के केबिन में इन चीजों से करें परहेज, नहीं तो हो सकता है नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI