Upcoming Maruti Suzuki Cars: मारुति सुजुकी आने वाले सालों में कुछ नए मॉडल को बाजार में पेश करेगी, जिससे कंपनी का टारगेट अपने मौजूदा मॉडलों को अपडेट करने के साथ-साथ कई सेगमेंट और प्राइस रेंज में प्रवेश करके बाजार में अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करना है. कंपनी के इस साल के प्रोजेक्ट में वैगनआर फेसलिफ्ट और न्यू जेनरेशन स्विफ्ट और डिजायर का लॉन्च शामिल है. इसके अलावा, मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी और किफायती मिनी एमपीवी सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयारी कर रही है. यहां हम आपको सेगमेंट में जल्द ही बाजार में आने वाली मारुति 7-सीटर एसयूवी और एमपीवी के डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं. 


मारुति 7-सीटर एसयूवी 


कोडनेम Y17, मारुति सुजुकी की नई 3-रो एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल सी आर्किटेक्चर पर बेस्ड ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी. मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि इस मॉडल को 2025 में कंपनी के खरखौदा स्थित प्लांट से उत्पादित किए जाने की उम्मीद है. इसके अधिकांश डिज़ाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और कंपोनेंट्स को इसके 5-सीटर मॉडल के समान रखे जानें की उम्मीद है. इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी मिलने की उम्मीद है. पावरट्रेन भी ग्रैंड विटारा के समान रहने की उम्मीद है. इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप मिल सकता है, जो क्रमशः 103bhp और 115bhp की पावर जेनरेट करते हैं.


नई मारुति मिनी एमपीवी


मारुति सुजुकी रेनॉ ट्राइबर को टक्कर देने के लिए एक एंट्री-लेवल मिनी एमपीवी पेश करने की योजना बना रही है. जापानी बाजार में उपलब्ध सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड इस मॉडल को 2026 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. अपकमिंग मारुति मिनी एमपीवी (कोडनेम YDB) जापान-स्पेक स्पेसिया से थोड़ी लंबी हो सकती है, जिसकी लंबाई 3395 मिमी है, और इसमें 3-रो सीटिंग लेआउट मिलने की संभावना है. जबकि सुजुकी स्पेसिया में स्लाइडिंग दरवाजे और कुछ अन्य फैंसी फीचर्स हैं, जो मारुति सुजुकी की मिनी एमपीवी से हटाया जा सकता है. इसमें ब्रांड का नया Z-सीरीज़ 1.2L पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें :- एथर ने जारी किया रिज़्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, जल्द होगा लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI