Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी तेजी से बढ़ते भारतीय ऑटो बाजार के लिए अपने प्रोडक्ट स्ट्रेटजी के साथ आक्रामक हो रही है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में जिम्नी, फ्रोंक्स, नई बलेनो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा को पेश किया है और इन सभी मॉडलों को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. MSIL ने जनवरी 2023 में करीब 2 लाख यूनिट्स की बिक्री की सूचना दी थी. बिक्री को और बढ़ावा देने के लिए, कंपनी अगले 2-3 सालों में 8 नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है. अगले 12 महीनों में मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में 4 नई कारें पेश करेगी.


आएंगी कई नई कारें


सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी इलेक्ट्रिक स्पेस में EVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड नई इलेक्ट्रिक SUV के साथ ईवी स्पेस में अपनी एंट्री करेगी. इसके अलावा, न्यू-जेन स्विफ्ट और डिजायर को अगले 2-3 महीनों में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इसके अलावा एमएसआईएल ग्रैंड विटारा पर बेस्ड एक नई 3-पंक्ति एसयूवी भी विकसित कर रही है, जिसके 2024 की पहली तिमाही में आने की संभावना है. न्यू जेनरेशन सुजुकी स्विफ्ट को पहले ही जापानी बाजार में पेश किया जा चुका है. नई स्विफ्ट और इसकी सेडान वर्जन डिजायर को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. हैचबैक के फरवरी-मार्च 2024 में आने की संभावना है, जबकि नई डिजायर 2024 की दूसरी तिमाही में आने की उम्मीद है. दोनों मॉडल अपडेटेड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं जो बलेनो के लिए भी इस्तेमाल होता है. नए मॉडल में बलेनो हैचबैक के समान इंटीरियर मिलेगा.


न्यू जेनरेशन डिजायर और स्विफ्ट


नई स्विफ्ट और डिजायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज इंजन होगा जो 82bhp पॉवर और 108Nm का टार्क जेनरेट करता है. माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में एक डीसी सिंक्रोनस मोटर है, जो क्रमशः 3.1bhp और 60nm का अतिरिक्त पावर और टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है.


मारुति सुजुकी ईवीएक्स


इसके बाद मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी अपने प्रोडक्शन अवतार में सितंबर-अक्टूबर 2024 के आसपास फेस्टिव सीजन के दौरान पेश की जाएगी. इस स्थानीय तौर पर सुजुकी के गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाएगा. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी बैटरी और ड्राइवट्रेन सहित अधिकतर स्थानीय तौर पर निर्मित कंपोनेंट से तैयार की जाएगी. यह एक नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो कई सुजुकी और टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी इस्तेमाल होगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है; एक 60kWh और 48kWh. 


मारुति सुजुकी 3-रो एसयूवी


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 3-रो वेरिएंट महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी को टक्कर देगा. नई 7-सीटर मारुति एसयूवी का उत्पादन कंपनी के नए खरखौदा प्लांट में किया जाएगा. इसे 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. नए मॉडल को पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें -


1 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च हो सकती है नई Kia EV9 एसयूवी, जानिए क्या कुछ होगा खास!


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI