5-Door Maruti Jimny Launch: मारुति सुजुकी अपनी चर्चित जिम्नी 5-डोर एसयूवी को इस साल मई में लॉन्च करेगी. कंपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है और इसकी 18,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. कंपनी इस कार की करीब 1 लाख यूनिट बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसमें से करीब 66% की बिक्री भारतीय बाजार में की जाएगी. यानि हर महीने कंपनी इस कार के 7000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी. यह कार देश में महिंद्रा थार 5-डोर से मुकाबला करेगी, जिसे इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.
5 डोर मारुति जिम्नी इंजन
यह एसयूवी लाइनअप में जेटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम्स में उपलब्ध है, इस कार को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है. यह यूनिट 103bhp की पॉवर और 134Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम मिलेगा. इसमें 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल, 36 डिग्री का अप्रोच एंगल 24 डिग्री का रैम्प ओवर एंगल और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
ऐसे होंगे फीचर्स
इस कार के टॉप-एंड जीटा ट्रिम में एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडलैंप वाशर, फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और आर्कामिस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, सीट एंकरेज, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, 6 एयरबैग, कलर्ड एमआईडी डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, पावर विंडो, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टील व्हील्स, सीटबेल्ट प्री टेंशनर्स, आइसोफिक्स चाइल्ड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
महिंद्रा थार से होगा मुकाबला
यह कार लांच होने के बाद भारतीय बाजार में महिंद्रा थार से मुकाबला करेगी, यह कार बाजार में 4×4 और 4×2 ड्राइवट्रेन के साथ मौजूद है. इसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी टाटा सफारी SUV, कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI