Maruti Jimny 5 Door: खत्म होने वाला है इंतजार, मई के अंत तक लॉन्च होगी मारुति जिम्नी 5 डोर
Maruti Jimny 5 Door Rival: इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जो डीजल और पेट्रोल के इंजन के साथ 4×4 और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मौजूद है.
![Maruti Jimny 5 Door: खत्म होने वाला है इंतजार, मई के अंत तक लॉन्च होगी मारुति जिम्नी 5 डोर Maruti Suzuki will be launch their five door Jimny in last May Maruti Jimny 5 Door: खत्म होने वाला है इंतजार, मई के अंत तक लॉन्च होगी मारुति जिम्नी 5 डोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/35322263a74c34e001ebf9719cb553aa1680929277814456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maruti Jimny 5 Door Launch: मारुति सुजुकी ने इस साल 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी 5-डोर जिम्नी को पेश किया था. जिसके लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि के भुगतान से ऑनलाइन या नेक्सा डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है. हालांकि इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इसे मई माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
इंजन
5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी जीटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम में उपलब्ध होगी. दोनों वेरिएंट में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. जो 6,000rpm पर 103PS की पॉवर और 4,000rpm पर 134Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. इसमें लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ सुजुकी का ऑल ग्रिप प्रो 4×4 ड्राइवट्रेन दिया गया है.
फीचर्स
नई जिम्नी 5-डोर में 36° का अप्रोच एंगल, 50° का डिपार्चर एंगल और 24° का ब्रेक-ओवर एंगल दिया गया है. यह एसयूवी रग्ड लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस पर आधारित है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. इसमें फीचर्स के तौर पर एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वॉशर के साथ LED हेडलैंप, गनमेटल फिनिश में 15-इंच के अलॉय व्हील, टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिए गए हैं.
कलर ऑप्शंस
नई जिम्नी 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें काइनेटिक येलो के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं.
कितनी होगी कीमत?
नई जिम्नी 5-डोर की बिक्री मारुति अपने नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए करेगी. इस गाड़ी के लिए 25,000 से अधिक प्री बुकिंग हो चुकी है. इसकी 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
महिंद्रा थार से होगा मुकाबला
इस एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा थार से होगा, जो डीजल और पेट्रोल के इंजन के साथ 4×4 और रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मौजूद है.
यह भी पढ़ें :- सुजुकी ने लॉन्च की 2023 हायाबुसा, मिले हैं कई बड़े अपडेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)