Maruti New MPV: मारुति सुजुकी 5 जुलाई, 2023 को देश में जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा की इनोवा हाइक्रॉस एमपीवी पर आधारित नई इनविक्टो एमपीवी को लॉन्च करने वाली है. हालांकि, मारुति सुजुकी ने अभी तक इस नई कार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा नहीं किया है. लेकिन हाल ही में आई स्पाई तस्वीरों और इसके ऑफिशियल टीज़र के जरिए हमें इसके बारे में कई जानकारियां मिली हैं. आइए जानते हैं नई आने वाली मारुति सुजुकी एमपीवी में अपने मूल टोयोटा मॉडल की तुलना क्या मिलेगा. 


कैसा होगा डिजाइन?


मारुति इनविक्टो के डिज़ाइन की बात करें तो इसका पूरा लेआउट टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के समान होगा. लेकिन मारुति सुजुकी इसके बाहरी हिस्से में कुछ बदलाव जरूर करेगी. इसमें दो वर्टिकल क्रोम स्लैट के साथ एक री-डिजाइंड फ्रंट बम्पर भी मिलेगा. पहले देखे गए टेस्टिंग मॉडल के अनुसार, अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में इसके व्हील कवर में प्लास्टिक क्लैडिंग देखने को नहीं मिले. साथ ही इसमें नए डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे. जो कि इनोवा हाइक्रॉस में नहीं मिलता है.


फीचर्स


इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें इनोवा हाईक्रॉस में मिलने वाले डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम के अलावा इनविक्टो में एक ऑल-ब्लैक थीम मिलेगा. जबकि इसमें सभी फीचर्स समान होने की उम्मीद है. मारुति सुजुकी इनविक्टो को अल्फा+ नामक एक ही फुली-लोडेड वेरिएंट में पेश कर सकती है. हालांकि इसकी कीमत को कम रखने के लिए मारुति सुजुकी इसमें कुछ फीचर्स को कम कर सकती है. 


पावरट्रेन


इस कार में हाइक्रॉस के समान एक 2.0L पेट्रोल इंजन और हाईब्रिड सिस्टम के साथ एक 2.0L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 185PS की पॉवर और 204 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और हाईब्रिड मॉडल में ई-सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. 


किससे होगा मुकाबला


इस एमपीवी का मुकाबला बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें ADAS भी मिलता है.


यह भी पढ़ें :- खत्म हुआ इंतजार पेश हो गई नई किआ सेल्टोस, सनरूफ और ADAS फीचर से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI