Maruti Suzuki: 4 जून को नए एडिशन में लॉन्च होंगी ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो, बुकिंग शुरू
मारुति की इन तीनों ही कारों का मुकाबला अपने-अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो, सिट्रोएन C3 और मारुति की अपनी ही कई कारों से होता है.
Maruti Suzuki Dream Series Edition: मारुति सुजुकी अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक की बिक्री बढ़ाने के लिए 4 जून को एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी. इस नए स्पेशल एडिशन को 'ड्रीम सीरीज' के नाम से जाना जाएगा, और इसे ऑल्टो K10, सेलेरियो और एस-प्रेसो के साथ 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जाएगा.
स्टार्ट हुई बुकिंग
इस स्पेशल एडिशन के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और यह नया एडिशन जून के महीने में एक सीमित संख्या में बेचा जाएगा. ड्रीम सीरीज एडिशन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रिवर्स पार्किंग कैमरा और निचले वेरिएंट में साउंड सिस्टम जैसे ज़्यादा फ़ीचर होंगे और यह नया एडिशन इन हैचबैक के एंट्री-लेवल वेरिएंट पर बेस्ड होगा. फिलहाल, ऑल्टो K10, एस-प्रेसो और सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 3.99 लाख रुपये, 4.26 लाख रुपये और 5.36 लाख रुपये से शुरु होती है.
बिक्री में आई गिरावट
अगर अप्रैल 2024 में इन मॉडलों की बिक्री के आंकड़ों की बात करें, तो कंपनी ऑल्टो और एस-प्रेसो की 11,519 यूनिट्स बेचने में सफल रही. इस संख्या में पिछले बिक्री के आंकड़ों की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि कंपनी ने अप्रैल 2023 में इन मॉडलों की 14,110 यूनिट्स बेचीं थी. इन तीनों ही कारों एक समान 1.0L K-सीरीज नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है.
किससे होता है मुकाबला
मारुति की इन तीनों ही कारों का मुकाबला अपने-अपने सेगमेंट में हुंडई ग्रैंड i10 निओस, टाटा टियागो, सिट्रोएन C3 और मारुति की अपनी ही कई कारों से होता है.
इसी साल आएगी नई मारुति डिजायर
मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट के लांच के बाद, अब अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को एक जेनरेशन अपडेट देने वाली है. इसकी आधिकारिक लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा होना अभी बाकी है, हालांकि नई डिजायर 2024 दिवाली सीजन तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है.
यह भी पढ़ें -