New Gen Maruti Swift Launch Update: मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट को अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी. नई स्विफ्ट इस साल मारुति के लिए प्रमुख लॉन्च में से एक होगी और इसके बाद नई डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च किया जाएगा. नई मारुति स्विफ्ट (कोडनेम-YED) में नया लुक, नया इंटीरियर और नए फीचर्स के साथ बिल्कुल नया पेट्रोल इंजन मिलेगा. 


नई भारत-स्पेक मारुति स्विफ्ट


नई स्विफ्ट को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था और तब से भारत में भी इसके कई टेस्ट-म्यूल्स देखे गए हैं. भारत आने वाली स्विफ्ट, ग्लोबल वार्मिंग में बिकने वाली स्विफ्ट जैसी ही दिखेगी, लेकिन भारत के हिसाब से इसमें कुछ बदलाव होंगे. ऑटोकार इंडिया के अनुसार भारत-स्पेक मारुति स्विफ्ट में थोड़े अलग दिखने वाले फ्रंट और रियर बंपर होंगे. हालांकि यह बदलाव बहुत कम होंगे जैसे कि नंबर प्लेट हाउसिंग बड़ी होगी और कोई कंट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट नहीं दिखेगा. कुल मिलाकर, भारत के लिए नई स्विफ्ट लगभग विदेश में बिकने वाली कार जैसी ही दिखेगी. अलॉय व्हील का डिजाइन भी समान होगा, लेकिन इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


भारत आने वाली स्विफ्ट का सी-पिलर भी हुंडई i20 की तरह पूरी तरह से ब्लैक होगा. इसका रिवर्स कैमरा रियर बंपर की जगह बूट लिड पर रखा गया है, और कार में टॉप वेरिएंट पर एलईडी फॉग लैंप सहित फुल एलईडी लाइट्स होंगी. सेफ्टी के लिए, 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS और ESP स्टैंडर्ड तौर पर मिलने की उम्मीद है, साथ ही सेकंड रो में बीच के यात्री के लिए 3-पॉइंट सीट-बेल्ट भी मिलेगा. भारत आने वाली कार में 360-डिग्री कैमरा या ADAS नहीं होगा, जो ग्लोबल स्पेक मॉडल में देखा जाता है.


मिलेगा नया 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन 


नई मारुति स्विफ्ट में K12 फोर सिलेंडर पेट्रोल पावरप्लांट को नए Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन से रिप्लेस जाएगा. इस इंजन में उत्सर्जन, एफिशिएंसी और पावर आउटपुट पर ज्यादा ध्यान देने के साथ भारत-स्पेक बदलाव किए जाएंगे. पावर की बात करें तो, नई Z-सीरीज इंजन से लैस स्विफ्ट का आउटपुट लगभग मौजूदा K12 इंजन के समान होगा जो 90hp और 113Nm का आउटपुट देता है. नई स्विफ्ट के ट्रांसमिशन के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि हमें उम्मीद है कि यह 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आती रहेगी. नई Z-सीरीज पेट्रोल के सभी वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक मिलने की उम्मीद है.


नए लुक, ज्यादा फीचर्स और बेहतर माइलेज वाले इंजन के साथ, मारुति को उम्मीद है कि नई स्विफ्ट बिक्री और पॉपुलैरिटी के मामले में नए माइलस्टोन स्थापित करेगी.


यह भी पढ़ें -


एथर रिज्टा खरीदें या ओला एस1 प्रो, कंफ्यूजन है तो देखें दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का फुल कंपेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI